जज टिप्पणी मामले में अंतिम रिपोर्ट निरस्त दोबारा विवेचना के निर्देश

 ४पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। मार्च २०२१ में इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा प्रदेश सरकार की लगाई गई होर्डिंग को उतारे जाने के संबंध में दिए गए आदेश के बाद हुई जांच की अंतिम रिपोर्ट को स्पेशल सीजेएम ने निरस्त कर दिया है और विवेचना के निर्देश दिए हैं। यह जानकारी अधिवक्ता डा.नूतन ठाकुर ने दी । उन्होंने कहा कि स्पेशल सीजेएम ने साक्षी गर्ग ने उनकी बात को सही पाते हुए पुलिस द्वारा भेजी गई रिपोर्ट को खारिज कर पुलिस को मामले में दोबारा विवेचना किए जाने के निर्देश दिए हैं।
ज्ञात हो कि मार्च २०२१ में इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा प्रदेश सरकार की लगाई गई होर्डिंग को उतारे जाने के संबंध में दिए गए आदेश के बाद तमाम लोगों द्वारा ट्विटर और फेसबुक सहित सोशल मीडिया पर आदेश देने वाले दोनों जजों के खिलाफ अत्यंत अमर्यादित व्यक्तिगत टिप्पणी किए जाने के मामले में डॉ नूतन ठाकुर द्वारा थाना गोमतीनगर में दर्ज किए गए मामले में पुलिस द्वारा अंतिम रिपोर्ट भेजी गई थी। इस संबंध में डॉ नूतन ठाकुर ने स्पेशल सीजेएम लखनऊ कोर्ट में प्रोटेस्ट याचिका प्रस्तुत कर कहा था कि पुलिस ने जानबूझकर दोषियों को बचाने के लिए मामले में विवेचना किए बिना ही अंतिम रिपोर्ट भेज दी जबकि उन्होंने इस मामले में तमाम सबूत पेश किए थे जिनसे दोषियों तक आसानी से पहुंचा जा सकता था।

Related Articles

Back to top button