यूपी विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया बजट 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज (20 फरवरी) को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक योगी सरकार का यह बजट करीब 8 लाख करोड़ रुपये तक का है। वित्त मंत्री ने लगातार छठवीं बार राज्य का बजट पेश किया है। उत्तर प्रदेश के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा बजट है।

आपको बता दें कि योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये तीसरा बजट है।बजट का केंद्र बिंदु इंफ्रास्ट्रक्चर विकास रहने का अनुमान है। राज्य में आवागमन की सुविधा को और बेहतर करने के लिए बड़ी संख्या में नई बसों की खरीद और तहसील स्तर पर स्थित छोटे बस अड्डों के जीर्णोधार के लिए बजट का इंतजाम दिखेगा। बजट सर्वस्पर्शी होगा, जिसमें किसानों, युवाओं, महिलाओं व बच्चों के लिए कुछ नया देखने को मिल सकता है।

इसके साथ ही वे गांव जो केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से आच्छादित नहीं हो पा रहे हैं वहां पर पक्के संपर्क मार्ग बनाने के लिए बजट में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना की घोषणा की जा सकती है। यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा, “राज्य का बजट युवाओं के हित में होगा। किसान, आम आदमी, इंफ्रास्ट्रक्चर, विकास पर होगा। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना कहते हैं कि “अधूरी ख्वाहिशें जीने का मजा देती हैं, सब मांगे पूरी हो जाएंगी तो तमन्ना किसकी करोगे”

 

Related Articles

Back to top button