सपा सांसद जिया उर रहमान और विधायक नवाब इकबाल के बेटे पर एफआईआर
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में शाही मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को हिंसा भडक़ उठी. उपद्रवियों ने आगजनी करते हुए पुलिस पर पथराव किया. हिंसा में पांच लोगों की जान चली गई और 30 से ज्यादा लोग जख्मी हैं. घायलों में एसडीएम सहित पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इस घटना को लेकर पुलिस ने संभल कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की है. समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान और विधायक नवाब इकबाल के बेटे सुहेल इकबाल के खिलाफ उपद्रव की साजिश रचने का मुकदमा दर्ज हुआ है.
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सांसद जिया उर रहमान की भी प्रतिक्रिया आई है. निर्दोष लोगों के मारे जाने पर पुलिस वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो. जब सबकुछ शांति से चल रहा था, तब वहां भीड़ लाकर नारे लगवाने की क्या जरूरत थी. मैं इस मुद्दे को पूरी ताकत से संसद में उठाऊंगा.
जिया उर रहमान ने कहा कि यह शाही मस्जिद अल्लाह का घर है. यहां सालों से मुसलमान भाई नमाज अदा करते आए हैं. यह कोई नई बात नहीं है, हमेशा से ऐसा ही यहां होता आया है. दरअसल, हिंदू पक्ष मस्जिद को लेकर ऐसा दावा कर रहा है कि यहां हरिहर मंदिर था. इसको लेकर हिंदू पक्ष ने कोर्ट का रुख किया था, जिसपर अदालत ने मस्जिद के सर्वे के आदेश दिए थे.