आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, PM मोदी ने सदन को किया संबोधित

4PM न्यूज़ नेटवर्क: संसद का शीतकालीन सत्र आज 25 नवंबर से शुरू हो रहा है। 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में विचार के लिए लिए वक्फ (संशोधन) विधेयक सहित 16 विधेयकों की सूची तैयार की गई है। वहीं इस सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन दिया है और कहा कि मुट्ठी भर लोगों की हुड़दंगबाजी से सदन को कंट्रोल करने की कोशिश की जाती है। PM मोदी ने कहा कि शीतकालीन सत्र है और माहौल भी शीत ही रहेगा। 2024 का ये अंतिम कालखंड चल रहा है, देश उमंग और उत्साह के साथ 2025 के स्वागत की तैयारी में भी लगा हुआ है। संसद का ये सत्र अनेक प्रकार से विशेष है।

 उन्होंने आगे कहा कि आज सबसे बड़ी बात है हमारे संविधान के 75 साल की यात्रा शुरू हो चुका है। उसका प्रवेश अपने आप में ही लोकतंत्र के लिए एक बहुत ही उज्ज्वल अवसर है। कल संविधान सदन में सब मिलकर इस संविधान के 75वें वर्ष की, उसके उत्सव की मिलकर शुरुआत करेंगे।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • इस सत्र में केंद्र सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित करने की कोशिश भी करेगी।
  • शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक भी हुई।
  • इस बैठक में उन्होंने कहा- विपक्ष की तरफ से मणिपुर हिंसा और प्रदूषण समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की मांग की।

 

Related Articles

Back to top button