पिच पर गिरी गाज रेटिंग मिली खराब

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया तीसरा टेस्ट तीसरे दिन ही खत्म हो गया। टीम इंडिया की हार व आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी भी अपेक्षानुरुप नहीं रही। इन सभी खामियों का खामियाजा पिच को भुगतना पड़ा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिंल (आईसीसी) ने स्टेडियम की पिच को पुअर यानी खराब रेटिंग दी है। 15 सेशन का खेल 7 सेशन ही चल सका। मैच में 31 विकेट गिरे, जिनमें से 26 स्पिनर्स ने लिए।
मैच के पहले ओवर में पांचवीं बॉल से ही पिच उखडऩे लग गई थी। मैच रेफरी क्रिस ब्रोड ने भी बताया कि पिच पहले दिन से उखडऩे लगी और लगातार खराब होती चली गई। आईसीसी के मैच रेफरी ने पिच को खराब रेटिंग दी। साथ ही होलकर स्टेडियम को 3 डिमेरिट पॉइंट भी दिए गए। ब्रोड ने कहा कि पिच बहुत सूखा था। स्पिनर्स को बहुत ज्यादा मदद थी, इस पर बैटर और बॉलर के बीच बराबरी का मुकाबला नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button