कानपुर हिंसा: उपद्रवियों पर लगेगा गैंगस्टर, जब्त होगी संपत्ति

पुलिस ने अब तक 18 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित कर रही पुलिस
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कानपुर। शहर में जुमे की नमाज के तुरंत बाद परेड, नयी सड़क और यतीमखाना समेत कई इलाकों में हिंसा भड़क गई। जुमे की नमाज के बाद दो समुदायों के सदस्य आमने-सामने आ गए और उन्होंने एक-दूसरे पर पथराव किया। फायरिंग भी हुई। कई लोग घायल हो गए हैं। इस हिंसा पर योगी सरकार उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर चुकी है। दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि कमिश्नरेट कानपुर नगर के थाना बेकनगंज क्षेत्र में कुछ लोगों ने दुकानें बंद कराने का प्रयास किया जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर हैं। लखनऊ से भी कई वरिष्ठ अधिकारी कानपुर भेजे गए हैं। 12 कंपनी एक प्लाटून पीएसी भेज दी गई है। अब तब 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उपद्रवियों के साथ-साथ साजिश करने वालों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की संपत्ति को जब्त या ध्वस्त कराया जाएगा। प्रशांत कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य वीडियो के माध्यम से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। फिलहाल वहां स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस को पर्याप्त मात्रा में वीडियो फुटेज मिले हैं जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। अमन पसंद लोगों से अपील की गई है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो ताकि शांति बरकरार रहे। गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद साहब पर भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के बाद नमाज के बाद नई सड़क पर प्रदर्शन के बाद जमकर बवाल हुआ। उपद्रवियों ने कई गाडिय़ां तोड़ दी। फायरिंग के साथ बमबाजी भी हुई। आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

लखनऊ में अलर्ट

लखनऊ। विवादित टिप्पणी को लेकर कानपुर में हुए बवाल के बाद लखनऊ में भी अलर्ट जारी कर दिया गया। यहां भी संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई। पुलिस अलर्ट हो गई। इंटरनेट मीडिया की निगरानी भी बढ़ा दी गई। पुराने लखनऊ में भी विशेष सतर्कता के साथ पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button