हाईकमान का हर फैसला मंजूर: गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम में बोलते हुए अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया, गहलोत ने कहा कि मैं कई बार सोचता हूं कि मुख्यमंत्री का पद छोड़ दूं, लेकिन सीएम पद मुझे नहीं छोड़ता है।
सीएम गहलोत ने एक घटना को याद करते हुए कहा कि एक महिला ने उन्हें राज्य के सीएम के रूप में बने रहने के लिए कहा और उनके साथ उनकी बातचीत हुई। इस घटना को याद करते हुए उन्होंने कहा, कई बार मैं सोचता हूं कि मुझे मुख्यमंत्री पद छोड़ देना चाहिए लेकिन मुख्यमंत्री पद मुझे नहीं छोड़ रहा है। मैं जो भी कहता हूं, सोच-विचारकर कहता हूं। कोई भी बात सोच-समझकर बोलनी चाहिए…
उन्होंने इशारों में पार्टी हाईकमान के अपने साथ होने की बात कहते हुए आगे कहा, हाईकमान जो भी फैसला करेगा, मुझे मंजूर है। यह बात कहने के लिए हिम्मत चाहिए कि ‘मैं पद छोडऩा चाहता हूं’ लेकिन यह पद मेरा पीछा नहीं छोड़ रही है।

Related Articles

Back to top button