गहलोत ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा गुजरात मॉडल हवा-हवाई, खुल गयी है पोल
भाजपा बोल रही झूठ राज्य में सरकार विरोधी लहर
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गुजरात में मैं काम कर रहा हूं, वहां कुछ भी नहीं हुआ है। मोदी के समय में गुजरात का मॉडल कुछ नहीं था। खाली हवा-हवाई बातें थीं, अब उनकी पोल खुल रही है।
गहलोत ने कहा, गुजरात में सड़कें तक खराब हैं, राजस्थान में सड़कें शानदार हैं। वहां नौकरियां भी टेंपरेरी तौर पर दे रहे हैं। पांच साल के लिए रखते हैं। नौकरियां कम होने से आक्रोश है। ओपीएस भी लागू नहीं कर रहे हैं, भाजपा के लोगों को झूठ बोलने की आदत है और इन्हें ऐसा करने में शर्म भी नहीं आती है। राजस्थान में सरकार रिपीट होने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि सरकार विरोधी लहर इस बार नहीं है। हमारी पूरी टीम ने अच्छे काम किए हैं। लोगों को अच्छ बजट दिया है, लंबे अरसे यह देखने को मिलेगा कि सरकार के खिलाफ एंटी-इनकम्बेंसी नहीं है। सरकार की योजनाओं के कारण इस बार ऐसा कुछ नहीं है। हमारी अप्रोच है कि हम दूसरे के अच्छे कामों को भी अडॉप्ट करेंगे और दूसरे प्रदेशों की सरकारें हमारी अच्छी योजनाओं को लागू करें। गुजरात चुनाव में कांग्रेस की स्थिति को लेकर गहलोते बोले कि हम वहां जीत सकते हैं, क्योंकि एंटी-इनकम्बेंसी बहुत ज्यादा है। पीएम मोदी बार-बार वहां आ रहे हैं। हर हफ्ते वह गुजरात आते हैं, प्रधानमंत्री को वहां आने की क्या जरूरत है, उनका नाम ही बहुत बड़ा होता है।