गहलोत बोले- अभी संन्यास नहीं घर बैठ गया तो बीमार हो जाऊंगा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर बयान देकर साफ कर दिया कि वे अभी राजनीति से संन्यास नहीं लेने वाले हैं। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मैं अभी रिटायर नहीं होने वाला हूं। मैं घर बैठा तो बीमार हो जाऊंगा। सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर के रावण का चबूतरा मैदान में पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव का उद्घाटन किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मेवाड़ ने मुझे बहुत प्यार दिया है। अब और मांगना संकोच देता है। मुख्यमंत्री ने 1973 में पहली बार छात्र संघ चुनाव से लेकर अपने 50 साल के राजनीतिक करियर के अनुभव भी बताया। उन्होंने कहा कि तीन बार अपने मुझे मुख्यमंत्री बनाया। आपका बहुत प्यार मिला। यहां के लोगों के लिए मैं घर का जोगी जोगना जैसा हूं। तीन बार आप लोगों ने सीएम बनाया। कई बार स्थिति होती है, जैसे घर का जोगी जोगना है। जोधपुर मारवा ने मुझे बचपन से बहुत प्यार दिया है। इसलिए अब मांगते हुए संकोच होता है। सीएम ने आगे कहा कि रिटायर होकर घर बैठने का मतलब है बीमार होना। बचपन से जो व्यक्ति सेवा के कार्यों में लगा हो, उसे यदि घर बैठा दिया जाए तो वह बीमार ही होगा, लेकिन मैं बीमार होना नहीं चाहता। मुख्यमंत्री गहलोत का यह बयान राजनीतिक जानकारों की नजर में उनके विरोधियों के लिए एक सीधा संदेश है कि वो अभी राजस्थान की राजनीति से दूर नहीं जाने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button