टैटू बनवाने से बढ़ सकता है स्किन कैंसर का खतरा, स्वीडन की स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा

शरीर पर टैटू बनवाने से एचआईवी का रिस्क तो होता है, लेकिन क्या ये स्किन कैंसर का भी कारण बन सकता है? इसको लेकर एक रिसर्च की गई है. रिसर्च में क्या आया है इस बारे में जानते हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: शरीर पर टैटू बनवाने से एचआईवी का रिस्क तो होता है, लेकिन क्या ये स्किन कैंसर का भी कारण बन सकता है? इसको लेकर एक रिसर्च की गई है. रिसर्च में क्या आया है इस बारे में जानते हैं.

टैटू बनवाने का चलन आजकल काफी बढ़ गया है. आमतौर पर इससे शरीर को कोई नुकसान तो नहीं होता है, लेकिन कहते हैं कि इससे एचआईवी का रिस्क भी हो सकता है, लेकिन अब एक स्टडी में टैटू बनवाने को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया गया है. स्वीडन की यूनिवर्सिटी की रिसर्च में दावा किया गया है कि टैटू बनवाने से स्किन कैंसर का रिस्क बढ़ता है. रिसर्च में कहा गया है कि टैटू बनवाने वालों में मेलानोमा ( एक प्रकार का स्किन कैंसर) का रिस्क बिना टैटू वाले लोगों की तुलना में अधिक था.

इस रिसर्च में 20 से 60 वर्ष साल के उन 2,880 लोगों को शामिल किया गया, जिन्हें मेलानोमा (स्किन कैंसर) हुआ
था. रिसर्च में बताया गया है कि जिन लोगों के शरीर पर टैटू 10 सालों से ज्यादा है उनको रिस्क अधिक है. रिसर्च के मुताबिक, टैटू में जो इंक होती है जब वह त्वचा में इंजेक्ट की जाती है, तो स्किन इसको एक बाहरी तत्व मानती है और ऐसा मानती है कि स्किन पर कोई अटैक हुआ है.

ऐसे में इम्यून सिस्टम एक्टिव हो जाता है और और इंक के पिग्मेंट्स को इम्यून सेल्स घेरे रहती हैं. जो लिम्फ नोड तक भी जाती है. इंक के अंदर कुछ ऐसे केमिकल भी होते हैं जिनको कैंसरजनक यानी कार्सेजेनिक माना जाता है. अगर टैटू वाला हिस्सा सूरज के संपर्क में लंबे समय करगकरगकरगतल।सचजतक रहता है तो भी ये स्किन कैंसर के रिस्क को बढ़ा सकता है.

टैटू से कैंसर हो जाता है?
इस रिसर्च ने कोई निष्कर्ष नहीं निकाला है यानी टैटू से स्किन कैंसर का कोई सीधा संबंध नहीं है, लेकिन ये कैंसर का रिस्क बढ़ा सकता है. ऐसे में टैटू बनवाने वालों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन टैटू बनवाने से पहले सावधानी जरूर बरतें. टैटू अच्छी जगह से बनवाएं. टैटू के बाद स्किन की देखभाल ठीक से करें, खासकर धूप में निकलने के दौरान उस हिस्से को कपड़े से कवर रखें या फिर सनस्क्रीन जरूर लगाएं. अगर स्किन के पास जहां टैटू बना है वहां स्किन का रंग बदलना, गांठ लगातार खुजली हो रही है तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें. इस मामले में लापरवाही न करें.

रिसर्च में कहा गया है कि टैटू बनवा चुके लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. यह रिसर्च केवल लोगों को जागरूक करने और सावधानी बरतने का संदेश देती है. जरूरी ये है कि टैटू वाले हिस्से को कवर रखें और कोई लक्षण दिखने पर डॉक्टर से सलाह लें.

Related Articles

Back to top button