भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे कल

गिल पहली बार वनडे में संभालेंगे टीम की कमान

  • विराट कोहली और रोहित के लिए अहम है सीरीज

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पर्थ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज में तीन मुकाबले खेले जाएंगे, जिसका आगाज 19 अक्टूबर यानी कल से पर्थ में होने जा रहा है। इसके बाद दूसरा मैच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी मैच 25 अक्टूबर को होगा। दूसरा मैच एडिलेड में और तीसरा सिडनी में होना है। भारतीय समय अनुसार ये मैच सुबह 9 बजे से शुरू होंगे।
वैसे तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी कोई मैच होता है तो रोमांच अपने चरम पर होता है, लेकिन इस बार रोहित और कोहली के कारण फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
सीरीज में एक बार फिर से विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आएंगे, इसलिए इसको लेकर काफी कौतूहल देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि इस सीरीज में रोहित और कोहली कैसा प्रदर्शन करते हैं, इसी आधार पर तय होगा कि आने वाले कितने और साल ये दोनों खेल पाते हैं। वैसे तो दोनों की कोशिश होगी कि साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक खेला जाए, लेकिन उनका फार्म क्या कह रहा है, ये देखना भी काफी दिलचस्प होगा। इस बीच शुभमन गिल पहली बार भारत की वनडे टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इससे पहले वे टी20 और टेस्ट में तो ये काम कर चुके हैं, लेकिन वनडे में उन्हें पहली बार मौका दिया गया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाडिय़ों और युवा प्लेयर्स के बीच शुभमन गिल कैसे सामन्जस्य बनाते हैं, ये देखना भी काफी दिलचस्प होने वाला है। कुल मिलाकर मैच भले ही तीन हों, लेकिन इसको लेकर उत्सुकता काफी है और पूरी उम्मीद है कि मैच भी रोचक होंगे। इस बीच आप मैच शुरू होने का टाइम जरूर याद रखिएगा, जो हमने आपको बताया है।

ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, कैमरून ग्रीन पूरी सीरीज से बाहर

सिडनी। वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन चोटिल होने के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह चयनकर्ताओं ने मार्नस लाबुशेन को टीम में शामिल किया है। ग्रीन को साइड सोरनेस (कमर की मांसपेशियों में खिंचाव) की शिकायत है और चयनकर्ता आगामी एशेज सीरीज को देखते हुए कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी करते हुए कहा, ग्रीन थोड़े समय के रिहैब से गुजरेंगे और एशेज की तैयारी के तहत शेफील्ड शील्ड के तीसरे राउंड में वापसी करेंगे। उनका वनडे सीरीज से बाहर होना एक एहतियाती कदम है। मार्नस लाबुशेन को टीम में शामिल किए जाने के पीछे उनका घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन रहा। उन्होंने हाल ही में क्वींसलैंड की ओर से शेफील्ड शील्ड में 159 रन की शानदार पारी खेली थी, जो इस सीजन में उनका चौथा शतक था।

Related Articles

Back to top button