रोजगार दो सामाजिक न्याय दो पदयात्रा के दसवें दिन भी जुटी भारी भीड़

  • आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी सरकार पर किया जमकर प्रहार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
प्रतापगढ़। आप की रोजग़ार दो सामाजिक न्याय दो पदयात्रा का आज दसवां दिन है। आज आप के सांसद संजय सिंह के नेतृत्व प्रतापगढ़ के एनआरएस रिजॉर्ट्र विश्वनाथ गंज भवानी पुर से प्रारंभ हो कर दोपहर में जम जम स्कू ल पहुंचेगी। उसके बाद यात्रा वृंदावन वटिका मऊ आइमा चौपाही बाग प्रयागराज में रात्रि विश्राम करेगी। इस बीच यह यात्रा लगभग 12 किमी का सफर तय करेगी। इससे पहले नौवें दिन प्रतापगढ़ में जबरदस्त जनसमर्थन के साथ आगे बढ़ी।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की अगुवाई में पदयात्रा सुबह 10 बजे आशीर्वाद बैंक्वेट से शुरू हुई और भगत सिंह प्रतिमा चौराहा, भूपिया मऊ, एचपीएस वाटिका होते हुए विश्वनाथगंज बाज़ार पहुंची।
पूरे रास्ते लोग जिस तरह पदयात्रा के स्वागत में सडक़ों पर उमड़ पड़े, वह इस बात का प्रमाण था कि यह यात्रा अब एक राजनीतिक कार्यक्रम के बजाय जनता की उम्मीदों की आवाज़ बन चुकी है। युवा हों या महिलाएं, किसान हों या बुनकर-सबने इस पदयात्रा में शामिल होकर संजय सिंह के आह्वान को मजबूत समर्थन दिया। वकीलों, मज़दूरों, छोटे कारोबारियों, आशा बहुओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षा मित्रों, शिक्षा अनुदेशकों और पुरानी पेंशन बहाली की मांग करने वाले कर्मचारियों ने भी पूरे रास्ते भारी उत्साह के साथ पदयात्रा में अपनी सहभागिता दर्ज की और पदयात्रा को जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिला।

Related Articles

Back to top button