गूगल के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर थोटा ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को एक करोड़ रुपये का दान दिया

गूगल के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर थोटा ने गुरूवार को तिरूमाला देवस्थानम (TTD) के एसवी प्राणदान ट्रस्ट को एक करोड़ रूपये दान किए है। यह राशि उन्होंने तिरूमाला में टीटीडी के चेयरमैन बीआर नायडू को एक औपचारिक बैठक में चेक के माध्यम से सौंपी।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः गूगल के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर थोटा ने गुरूवार को तिरूमाला देवस्थानम (TTD) के एसवी प्राणदान ट्रस्ट को एक करोड़ रूपये दान किए है। यह राशि उन्होंने तिरूमाला में टीटीडी के चेयरमैन बीआर नायडू को एक औपचारिक बैठक में चेक के माध्यम से सौंपी।

इस मौके पर मंदिर समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में टीटीडी के वरिष्ठ अधिकारियों ने चंद्रशेखर थोटा के इस योगदान की सराहना की और इसे समाज के प्रति उनकी सेवा भावना का प्रतीक बताया। एसवी प्राणदान ट्रस्ट टीटीडी द्वारा संचालित एक चैरिटेबल ट्रस्ट है, जो रोगियों के इलाज और जीवन रक्षक चिकित्सा सुविधाओं के लिए समर्पित है।

तिरुपति मंदिर ट्रस्ट भारत के सबसे संपन्न धार्मिक ट्रस्टों में से एक है, जिसके पास भारी मात्रा में धन और सोने का भंडार मौजूद है। इसके बावजूद, व्यक्तिगत दान और सहयोग मंदिर समिति द्वारा सामाजिक कल्याण के विभिन्न कार्यों के लिए सक्रिय रूप से उपयोग किए जाते हैं। टीटीडी अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि ऐसे योगदान समाज के अन्य सफल व्यक्तियों को भी प्रेरित करेंगे। मंदिर निकाय ने बताया, गूगल के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर ने गुरुवार को टीटीडी के एसवी प्रणदना ट्रस्ट को एक करोड़ रुपये का दान दिया मंदिर नगरी में अध्यक्ष के कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान टीटीडी अधिकारियों ने दानकर्ता के इस कदम की सराहना की.

देश का सबसे अमीर ट्रस्ट तिरुपति
तिरुपति दुनिया का सबसे अमीर मंदिर ट्रस्ट है. साल 2024 में आई एक रिपोर्ट के अनुसार मंदिर ट्रस्ट ने 2024 में 1161 करोड़ रुपए की एफडी कराई थी. यह अब तक की सबसे ज्यादा रकम की एफडी थी. इसके बाद ट्रस्ट के बैंकों में कुल एफडी 13287 करोड़ रुपए हो गई है. यह देश का इकलौता मंदिर है जो पिछले 12 सालों में साल दर साल 500 करोड़ या उससे ज्यादा की रकम बैंक में जमा कर रहा है. तिरुमाला मंदिर को हर साल लगभग एक टन सोना दान में मिलता है. यही कारण है कि यह दुनिया का सबसे अमीर ट्रस्ट है.

कहां है तिरुपति देवस्थानम?
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक है, जो कि आंध्र प्रदेश के सेशाचलम पर्वत पर बसा है. यहां भगवान वेंकटेश्वर का मंदिर है. इस मंदिर का निर्माण राजा तोंडमन ने करवाया था. इसके अलावा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 11वीं सदी में रामानुजाचार्य ने की थी.

Related Articles

Back to top button