कोरोना के नए वेरिएंट पर सरकार सतर्क विदेश से आने वालों की होगी पड़ताल

एयरपोर्ट पर होगा आरटीपीसीआर टेस्ट, रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर करायी जाएगी जीनोम सिक्वेंसिंग

जारी की गई गाइडलाइन, मरीजों के लिए बनाया जाएगा अलग वार्ड
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। कोविड के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर यूपी सरकार पूरी तरह सतर्क हो गयी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने निगरानी समितियां, सर्विलांस टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम, डीएम और डीएसओ सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही विदेश से पहुंचने वालों की पड़ताल करने को कहा है।
सीएम ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर लखनऊ समेत सभी जिलों में विदेश से आने वालों की पड़ताल के निर्देश जारी किए गए हैं। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि विदेशों से आने वाले यात्रियों की ट्रेसिंग और कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान गठित की गई विशेषज्ञों की टीम नए वेरिएंट पर नजर बनाए हुए है। ये टीम नए वेरिएंट के लक्षण, प्रभाव और खतरे का आंकलन करेगी। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के सभी एयरपोर्ट पर यात्रियों की निशुल्क आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। किसी भी यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उस नमूने का जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी। ओमिक्रॉन वेरिएंट से पीडि़त पाए जाने वालों के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने इस बाबत गाइडलाइन जारी कर दी है। इसमें निर्देश दिया गया है कि विदेशों से आने वालों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद तत्काल कांटैक्ट ट्रेसिंग की जाएगी और उनके संपर्क वाले हर व्यक्ति की निगरानी की जाएगी। इन यात्रियों के भारत आगमन के सात दिन तक कॉल करके इनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली जाएगी। अगर किसी में कोरोना के लक्षण पाए गए तो तत्काल उसकी आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी। रिस्क देश की श्रेणी में ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल को रखा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button