न्यू ईयर को लेकर हजरतगंज पुलिस ने किया पेट्रोलिंग
Hazratganj Police did patrolling for New Year

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ – डीसीपी सेंट्रल अर्पणा गौतम, एसीपी हजरतगंज अखिलेश सिंह और हजरतगंज प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला ने भारी पुलिस फोर्स के साथ बाजारों में किया पैदल मार्च। लाउडस्पीकर के जरिये लोगो से की पुलिस ने अपील। नाईट कर्फ्यू का करे पालन। कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए जरूर लगाएं मास्क। रात्रि 11 से पहले घरों में लौटने की दी हिदायत।
उल्लंघन पर दी गई कार्यवाही की चेतावनी। कोविड को देखते हुए 31 और न्यू ईयर पर घरों में रहने की अपील की। महिलाओ और युवतियों को किया जागरूक। जरूरत पड़ने पर 112 डायल कर पीआरवी की हेल्प ले। घर तक पहुचेंगी पुलिस।