नये साल में यूपी में 28 आईपीएस अधिकारियों को मिला प्रमोश
In the new year, 28 IPS officers got promotion in UP
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने नए साल पर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 28 अधिकारियों को पदोन्नति तथा 10 अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया है। शासन ने शुक्रवार को एडीजी से डीजी, आईजी से एडीजी, डीआईजी से आईजी, एसपी से डीआईजी तथा पुलिस अधीक्षकों को सेलेक्शन ग्रेड वेतनमान में प्रोन्नति देने के आदेश जारी कर दिए।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि आईपीएस अधिकारियों में अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अविनाश चंद्र को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) तथा चार पुलिस महानिरीक्षकों (आईजी) नवीन अरोरा, मोहित अग्रवाल, डॉ. गजेन्द्र कुमार गोस्वामी एवं भजनी राम मीना को एडीजी बनाया गया है। इसके अलावा तीन पुलिस उप महानिरीक्षकों डॉ. प्रीतिन्दर सिंह, लव कुमार एवं चंद्र प्रकाश द्वितीय को आईजी के पद पर पदोन्नत करने का आदेश जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि 13 पुलिस अधीक्षकों सुरेशराव आनंद कुलकर्णी, अमित वर्मा, एन. कोलांची, सर्वेश कुमार राना, श्रीपति मिश्र, अजय कुमार सिंह, जुगुल किशार, विनोद कुमार मिश्रा, बालेन्दु भूषण सिंह, देवेन्द्र प्रताप नारायन पांडेय, सुधीर कुमार सिंह, अरविंद भूषण पाण्डेय एवं राजीव मल्होत्रा को डीआईजी के पद पर प्रोन्नति के आदेश जारी किए गए हैं। अन्य सात पुलिस अधीक्षकों भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, माधव प्रसाद वर्मा (सेवानिवृत्त), सभाराज, स्वामी प्रसाद, सौमित्र यादव एवं रमेश को सेलेक्शन ग्रेड/डीआईजी के पद पर पदोन्नत किया गया है।