अडानी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के मामले पर सुनवाई कल
Hearing on Hindenburg Research report on Adani Group tomorrow
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
अडानी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट का मामला सर्वोच्च न्यायालय पहुंच गया है। बता दें याचिका पर सुनवाई 10 यानी फरवरी को होगी। दरअसल याचिका में अडानी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों की जांच एक कमिटी बनाकर कोर्ट के रिटॉयर्ड जज के निगरानी कराये जाने की मांग की गई है। वहीँ एडवोकेट विशाल तिवारी ने मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने ये याचिका लगाते हुए जल्द से जल्द इसपर सुनवाई की मांग की है. याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि एक अलग से भी इस मामले में याचिका दायर की गई है जिस पर 10 फरवरी को सुनवाई होने वाली है. उन्होंने बेंच से कहा कि उसकी याचिका के साथ उनकी भी दलील को सुना जाए.विशाल तिवारी ने मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ के अलावा जस्टिस पी एल नरसिम्हा और जस्टिस जे बी पारदीवाला वाले इस बेंच के सामने ने जो जनहित याचिका दायर की है उसमें अडानी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों की जांच के अलावा बड़े कॉरपरेट्स को 500 करोड़ रुपये से ज्यादा दिए गए कर्ज की पॉलिसी की समीक्षा को लेकर स्पेशल कमिटी भी बनाये जाने की मांग की है. बता दें हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में अडानी समूह पर आरोप लगाया कि गलत तरीके से स्टॉक को भगाया गया है। इन आरोपों के बाद अडानी समूह के शेयर को भारी झटका लगा। फिलहाल इन सभी आरोपों को अडानी समूह ने बेबुनियाद बताया था।