तेज रफ्तार का कहर: गाडिय़ों की टक्कर में आठ लोगों की मौत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
गोंडा। यूपी में अलग-अलग हादसो में आठ लोगों की मौत हो गई। पहली घटना गोंडा में जबकि दूसरी हापुड़ में हुई। गोंडा में एक कार्यक्रम में शामिल होकर मंगलवार देर रात लौट रहे कार सवार लोगों को डम्फर ने टक्कर मार दी। हादसे में एक अधिवक्ता समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
गोंडा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। बहराइच करनैलगंज मार्ग पर जिला गोंडा के थाना कटरा के निद्दूरा जोगिन पुरवा के पास हुए हादसे में कार में सवार ग्राम सभा आदिल पुर थाना हुजूरपुर बहराइच के राघवेंद्र सिंह उर्फ बघेली एडवोकेट व आशीष जायसवाल उर्फ लल्लन निवासी भगड़वा बाजार थाना हुजूरपुर बहराइच व देवेंद्र सिंह निवासी भगड़वा की कार अनियंत्रित होकर एक वाहन में जा घुसी। उधर हापुड़ के बाबूगढ़ थाना अंतर्गत हाइवे -9 पर हुए भीषण हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि कार में सवार तीन साल की मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है। दिल्ली निवासी परिवार गढ़ में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहा था। सुबह 4.00 बजे जैसे ही कार हाईवे पर गांव रसूलपुर कट के पास पहुंची तो किनारे खड़े कैंटर में जा घुसी। इससे एक महिला समेत कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस कार सवारों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। जबकि गंभीर रूप से घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Back to top button