लखनऊ में धर्मांतरण के आरोप में हिंदू संगठन ने किया जमकर हंगामा
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/lucknow-1739098607.webp)
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चौंका देने वाला मामला सामने आया है। लखनऊ गोमतीनगर विस्तार, भरवारा क्षेत्र में रविवार (9 फरवरी) को कुछ हिंदू संगठन ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। दरअसल, यहां एक क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि हिंदू परिवारों का धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है। यह मामला सामने आने के बाद मौके पर जमकर हंगामा हुआ और पुलिस ने चर्च में मौजूद बड़ी संख्या में लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
क्या है पूरा मामला?
क्षेत्र वासियों का आरोप है कि बड़ी संख्या में हिंदू परिवारों का धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था। हंगामे की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। यह पूरा मामला लखनऊ के छोटा भरवारा थाना क्षेत्र का है। रेस्क्यू करने के बाद गोमतीनगर एक्सटेंशन की पुलिस जांच में जुटी है। इस मामले में एडिशनल डीसीपी ईस्ट लखनऊ पंकज कुमार सिंह का बयान सामने आया है।
दरअसल, गोमतीनगर विस्तार के भरवारा स्टेट मोहल्ले की नई कॉलोनी में एक चर्च संचालित होता है। वहीं कॉलोनी में रहने वाले रितेश मिश्र ने बताया कि घर के अंदर गैर रजिस्टर चर्च है। एक लम्बे समय से चर्च में बैठक का आयोजन होता है। जिसमें दूरदराज से लोग आते हैं। उनका आरोप है कि चर्च में in-legal-activity भी होती है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। वहीं भाजपा कार्यकर्ता व अधिवक्ता बीके ओझा ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए भवन को सील करने और धर्मांतरण कराने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।