AMU में बीफ बिरयानी के नोटिस पर भड़के हिंदू छात्र, यूनिवर्सिटी में मचा बवाल 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। AMU एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार एक हॉस्टल का मेन्यू वायरल होने पर अन्य समुदाय विशेष के छात्र भड़क गए, जिसके बाद AMU प्रशासन भी हरकत में आ गया है। इस दौरान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नोटिस को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि नोटिस में बीफ बिरयानी शब्द का इस्तेमाल किया गया, जिसे देखकर हिंदू छात्र भड़क गए और उन्होंने जमकर बवाल किया।

AMU में एक नोटिस के वायरल होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। एएमयू के सर शाह सुलेमान हॉल में रविवार के लंच में ‘‘बीफ बिरयानी’’ परोसने के संबंध में एक नोटिस जारी किया गया है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस नोटिस के सामने आने के बाद से विवाद की स्थिति बनी हुई है। हालांकि इस पूरे मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्टीकरण जारी किया है।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नोटिस को लेकर मचा बवाल

दरअसल, AMU के सुलेमान हाल की डाइनिंग हाल में देर रात सीनियर फूड और सीनियर हाल की ओर एक नोटिस जारी किया गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें लिखा गया है, “आपकी मांग पर रविवार दोपहर के भोजन के मेन्यू में बदलाव किया गया है। अब चिकन बिरयानी की जगह बीफ बिरयानी परोसा जाएगा। यह बदलाव काफी अनुरोधों के बाद किया गया है। हमें उम्मीद है कि आप हमारे मेन्यू में इस नए बदलाव का आनंद लेंगे।

वहीं इससे पहले जब यह खबर हिंदूवादी छात्रों तक पहुंची तो वह भड़क गए और उन्होंने AMU प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाना शुरू कर दिया, ऐसे में हिंदूवादी छात्रों का कहना है कि इस मेन्यू के जरिए उनकी भावनाओं को आहत करने का काम किया गया है, जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के नेता और AMU के पूर्व छात्र डॉ. निशित शर्मा ने मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के रवैये की आलोचना की। सूत्रों के मुताबिक AMU प्रशासन की शिकायत के बाद पुलिस ने दो सीनियर फूड के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने स्पष्ट किया कि टाइपिंग की गलती से ऐसा हुआ है। लापरवाही बरतने के मामले में सीनियर फूड और सीनियर हाल को हटा दिया गया है, मामले में आगे जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button