राजनीति में लग रहा हिंदुत्व का तड़का

4पीएम की परिचर्चा में प्रबुद्घजनों ने किया मंथन

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। महाराष्ट्र  का लाउडस्पीकर विवाद अब यूपी में भी तूल पकड़ता जा रहा है। अलीगढ़ में युवा क्रांति मार्च के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क क्षेत्र में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। हंगामा हुआ पर अफसरों की नींद नहीं खुली। सवाल यह है कि इस मुद्ïदे पर राजनीति क्यों हो रही है? इस पर वरिष्ठï पत्रकार उमाशंकर दुबे, डॉ. राकेश पाठक, अनिल रॉयल, अरूणा सिंह, तसलीम खान, सतीश चंद्र यादव, हुसैन वाहिद और 4पीएम के संपादक संजय शर्मा ने एक लंबी परिचर्चा की।
डॉ. राकेश पाठक ने कहा यह सोची समझी साजिश है। आने वाले वर्षों में कई राज्यों में चुनाव होने हैं। यहां सवाल चुनावी मंशा का नहीं बल्कि हिंदू राष्टï्र की स्थापना का है। उमाशंकर दुबे ने कहा, धर्म को लेकर राजनीति हो रही है। अजान कभी टाइम जानने का माध्यम था। मगर आज की जो परिस्थितियां है, वे ठीक नहीं हैं। तसलीम खान ने कहा, अजान और हनुमान चालीसा जैसे मुद्ïदे को तूल दिया जा रहा, जो गलत है। महंगाई एक मुद्ïदा है, उस पर बात क्यों नहीं। राजनीति में हिंदुत्व का तड़का लगाया जा रहा है। अनिल रॉयल ने कहा हिंदुत्व मजबूत हो रहा है। अच्छे दिन आने वाले हैं। अजान के खिलाफ हनुमानजी मदद कर रहे हैं। ये कुछ लोगों के लिए जरूरी है। सतीश चंद्र यादव ने कहा जेएनयू के सामने भगवा झंडा फहराए। कैंपस के अंदर शाखा भी लग रही, किसी को ऐतराज नहीं। अजान के बदले हनुमान चालीसा। अपने धर्म का प्रचार करना गलत नहीं पर राजनीति करना गलत है। हुसैन वाहिद, अरूणा सिंह ने भी परिचर्चा में अपनी बात रखी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button