चीन में फैल रहे HMPV वायरस ने भारत में दी दस्तक, कर्नाटक में 3 बच्चे मिले संक्रमित, देश में अलर्ट 

4PM न्यूज नेटवर्क: साल 2025 की शुरुआत से ही सारी दुनिया एक बार फिर फ्लू और वायरस की चपेट में आ गई है। चीन में फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) संक्रमण की अब भारत में दस्तक हो गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी देते हुए बताया है कि कर्नाटक में दो एचएमपीवी संक्रमित पाए गए हैं। वहीं एचएमपीवी वायरल के केस सामने आने के बाद कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार (06 जनवरी) आपात बैठक बुलाई है।

HMPV वायरस ने भारत में दी दस्तक

चीन में HMPV वायरस को लेकर सारी दुनिया चिंतित

 क्या है HMPV वायरस?

  • ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस, जिसे एचएमपीवी के छोटे नाम से भी जाना जाता है, इंसानों की श्वसन प्रक्रिया पर प्रभाव डालने वाला वायरस है।
  • इसकी पहली बार पहचान 2001 में हो गई थी। यह पैरामाइक्सोविरीडे परिवार का वायरस है।
  • श्वसन संबंधी अन्य वायरस की तरह यह भी संक्रमित लोगों के खांसने-छींकने के दौरान उनके करीब रहने से फैलता है।
  • इस वायरस को लेकर कुछ स्टडीज में दावा किया गया है कि यह वायरस पिछले छह दशकों से दुनिया में मौजूद है।

 

Related Articles

Back to top button