लखनऊ का मुंबई इंडियंस पर दबदबा बरकरार

- 12 रनों से जीत हासिल कर अंक तालिका में छठे नंबर पर पहुंची एलएसजी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराकर आईपीएल 2025 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। लखनऊ ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिचेल मार्श और एडेन मार्करम के अर्धशतकों के दम पर 20 ओवर में आठ विकेट पर 203 रन बनाए। जवाब में सूर्यकुमार यादव ने भी पचासा जड़ा लेकिन उनकी कोशिश बेकार गई और मुंबई निर्धारित ओवर में पांच विकेट पर 191 रन ही बना सकी।
लखनऊ का मुंबई इंडियंस के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है और उसने इस मैच में भी अपना दबदबा बरकरार रखा है। लखनऊ का मुंबई के खिलाफ अब जीत हार का रिकॉर्ड 6-1 हो गया है। लखनऊ इस मैच में जीत के साथ ही अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, मुंबई ने भी चार मैच में एक जीत तथा तीन हार के साथ सातवें स्थान पर है। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 17 रन के अंदर विल जैक्स और रियान रिक्लेटन के विकेट गंवा दिए। इसके बाद सूर्यकुमार और नमन धीर ने पारी को संभाला और शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। इससे पहले मुंबई के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में 36 रन देकर पांच विकेट झटके। वहीं मार्श ने पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी की और 31 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुए। अंतिम ओवरों में डेविड मिलर ने अपना दम दिखाया और लखनऊ का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
तिलक बने रिटायर्ड आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज
लखनऊ। लखनऊ और मुंबई के बीच खेले गए मैच में एक फैसले ने क्रिकेट जगत को चौंका कर रख दिया। दरअसल, मैच में एक अहम मोड़ पर मुंबई के कप्तान से बातचीत करने के बाद तिलक वर्मा ने रिटायर्ड आउट होने का फैसला लिया। उस वक्त मुंबई को जीत के लिए सात गेंद में 24 रन की जरूरत थी। इस फैसले ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
तिलक मुंबई के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर आए थे। तिलक की जगह मिचेल सैंटनर बल्लेबाजी के लिए आए जो कि बड़े हिट्स के लिए नहीं जाने जाते हैं। नतीजा यह हुआ कि न तो हार्दिक और न ही सैंटनर आखिरी ओवर में कोई बड़ी हिट लगा पाए। तिलक आईपीएल में रिटायर्ड आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज बने। उनसे पहले आर अश्विन (2022), अथर्व तायदे (2023), साई सुदर्शन (2023) ऐसा कर चुके हैं।