यहां दीवार पर लटके मिले जाले तो लगेगा जुर्माना

गंदे रहने, बैठकर खाना न खाने पर भी फाइन!

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दुनिया बहुत बड़ी है और यहां आपको तरह-तरह के कल्चर मिलते हैं। जो चीज एक जगह पर अच्छी मानी जाती है, वहीं दूसरी जगह पर बुरी हो जाती है। जिसे एक जगह सभ्यता समझा जाता है, वही दूसरी जगह जाकर असभ्यता बन जाती है। हर देश-राज्य-शहर की अपनी सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक नियम होते हैं, जिसके मुताबिक ही लोग चलते हैं। आप भी ये बात मानते होंगे कि साफ-सफाई से रहना एक आदत है लेकिन अगर आप गंदगी में भी रहें तो अपने देश में जुर्माना तो नहीं लगता। चलिए बताते हैं एक ऐसी जगह के बारे में जहां इस पर भी आपकी जेब हल्की हो सकती है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन की एक काउंटी में ऐसी पॉलिसी बनाई गई है, जिसमें गंदगी से रहने और स्वस्थ तरीके से खाना न खाने पर जुर्माना लग जाएगा।
ये मामला चीन के दक्षिण पश्चिमी राज्य सिचुआन प्रोविंस का बताया जा रहा है। यहां की पज काउंटी में रहने वाले लोगों पर प्रशासन की ओर से कई जुर्माने निर्धारित किए गए हैं। अगर बिस्तर ठीक से नहीं लगाया गया है या फिर घर के बर्तन गंदे पड़े हैं, तो नागरिक को 10 युआन यानि 116 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा। इसी तरह जो लोग ठीक से बैठकर खाना नहीं खाएंगे या फिर उन्हें उकड़ू बैठकर खाते हुए देखा गया, उन पर 20 युआन यानि 233 रुपये का जुर्माना देना होगा। जिसका उद्देश्य लोगों के व्यवहार और रहन-सहन की आदतों को सुधारना है। इस पॉलिसी के तहत घर की दीवार पर अगर जाले लटके हुए मिले, तो 5 युआन की पेनाल्टी यानि 58 रुपये देने होंगे। अगर घर के सामने कूड़ा दिख गया तो भी गंदगी की स्थिति देखते हुए 116 रुपये लेकर इससे ज्यादा तक का जुर्माना लगेगा। गांव के वाइस डायरेक्टर का कहना है कि जो पेनाल्टी से पैसा मिलेगा, उसे गांव पर ही खर्च किया जाएगा। हालांकि उन्होंने माना है कि जैसे स्टैंडर्ड सेट किए जा रहे हैं, परिस्थितियां उससे काफी दूर हैं।

Related Articles

Back to top button