आईआईटी डिग्री वाला भी हो सकता है अशिक्षित : एलजी
- केजरीवाल पर बिफरे उपराज्यपाल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। राजनिवास व दिल्ली सचिवालय के बीच एक बार फिर शब्दों के तीखें बाण चले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर उठाए गए सवाल पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला किया है।
उन्होंने कहा कि कभी भी किसी को अपनी डिग्री पर गुमान नहीं होना चाहिए, क्योंकि डिग्रियां तो पढ़ाई के खर्च की रसीदें होती हैं। शिक्षा वही है, जो आपका ज्ञान और आपका व्यवहार दर्शाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री का नाम लिए बगैर कहा कि यह बात साबित हो गई है कि कुछ लोग आईआईटी से डिग्री लेने के बाद भी अशिक्षित रह जाते हैं। दिल्ली सरकार हर दिन प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर सवाल उठा रही है। कभी जेल में बंद मनीष सिसोदिया पत्र लिखकर सवाल उठाते हैं तो कभी राज्यसभा सांसद संजय सिंह व राघव चड्ढा। केजरीवाल भी प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर सवाल उठाते रहते हैं। इस पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने करारा हमला किया है और स्पष्ट शब्दों में कहा है कि आईआईटी की डिग्री लेने वाले ही अशिक्षित रह जाते हैं।