चारबाग में रेलवे पार्किंग में हो रही अवैध वसूली

आम लोगों से करते हैं बदतमीजी, अधिकारी मौन

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन की पार्किंग में ठेकेदारों की मनमानी जारी है। पार्किंग के माफिया आम जनता की जेब को लूटने में लगे हैं। आलम यह है कि मुख्य प्रवेश द्वार पर एंट्री टिकट, फिर कैबवे साइड ड्रॉप करने पर 60 रु का टिकट दोबारा, फिर स्टेशन के एक्जिट गेट पर 20रु दोबारा जबरन वसूला जाता है।
अगर किसी ने आपत्ति की तो उसे धमकी दिया जाता है कहा जाता है कि जिससे चाहो शिकायत कर दो, पैसे तो देने होंगे। पार्किंग शुल्क वसूलने वाले भी लोगों से बत्तमीजी करते हैं।
नियमानुसार 10 मिनट तक फ्री होता है पर चारबाग बड़ी लाइन से छोटी लाइन होते हुए जब जायेंगे तो तुरंत 60 रूपये मांगेंगे और ऐसे मांगते हैं जैसे सरकार ने प्राइवेट गुंडे हायर किए हुए हैं! यहां 60+20 शुरू हो गया है, स्टेशन एक पार्किंग के पैसे 2 बार लिए जाते हैं। सबसे बड़ी बात संचालन करने वाले गुंडानुमा लोग सबको डील करते हैं।
अगर शिकायत की जाती है तो अधिकारी इससे पल्ला झाड़ लेते हैं। किसी विभाग या अधिकारी को इसमें कुछ गलत नहीं दिखता। कुछ लोगो ने भी इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की है।

 

Related Articles

Back to top button