IMD ने बताया कब मिलेगा सर्दी के सितम से छुटकारा

IMD told when will we get relief from the torture of winter

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। 
पूरे उत्तर भारत में फिर से एक बार ठंड ने करवट ली है। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मौसम ठीक रहा। लोगों को शीतलहर और कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली।  लेकिन इस सप्ताह ठिठुरन थोड़ी बढ़ी है. अब शीतलहर को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने ताज़ा जानकारी दी है कि अब जल्द ही देश में मौसन सामान्य होने वाला है।  मौसम विभाग का कहना है कि शीतलहर की स्थिति 19 जनवरी से कम होने की संभावना है. क्योंकि दो पश्चिमी विक्षोभ  के तेजी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है।

IMD के अनुसार पहला पश्चिमी विक्षोभ 18 जनवरी की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है और दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 20 जनवरी की रात से प्रभावित हो सकता है। इसके कारण उत्तर पश्चिम भारत में चल रही शीतलहर के गुरुवार से कम होने की संभावना है. लेकिन इससे पहले मंगलवार सुबह तक उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है.मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 18 जनवरी तक राजस्थान, पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ हिस्सों में शीतलहर से गंभीर शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. वहीं 17 से 19 जनवरी तक उत्तर प्रदेश और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में और 17 और 18 जनवरी को मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और सौराष्ट्र और कच्छ में भी शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है. वही उत्तर भारत में भी 17 और 18 जनवरी तक थोड़ी ठंड बढ़ने की संभावना है।

 

Related Articles

Back to top button