AAP की PAC बैठक में आज होगी अहम मुद्दों पर चर्चा, जानिए कौन होगा दिल्ली का अगला CM? 

दिल्ली में आज सोमवार (16 सितंबर) को आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक होने वाली है। इस बैठक में दिल्ली के अगले सीएम का चयन किया जाएगा...

4PM न्यूज नेटवर्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारों में माहौल गरम है। नए मुख्यमंत्री के नाम पर अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहें हैं। वहीं इस बीच खबर सामने आ रही है कि दिल्ली में आज सोमवार (16 सितंबर) को आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक होने वाली है। इस बैठक में दिल्ली के अगले सीएम का चयन किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आज शाम मनीष सिसोदिया केजरीवाल के घर जाएंगे। यह दोनों नेताओं की इस्तीफे के ऐलान के बाद पहली मुलाकात होगी। सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात में नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। दरअसल,  दिल्ली में आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक भी आज शाम केजरीवाल के घर पर बुलाई गई है। इस बैठक में पार्टी के आला नेता नए मुख्यमंत्री के नाम पर अपनी राय रखेंगे।

केजरीवाल के इस्तीफे ने दिल्ली की राजनीति में आया नया मोड़

वहीं कुछ लोगों का मानना है कि मनीष सिसोदिया को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, जबकि कुछ अन्य लोगों का मानना है कि पार्टी किसी नए चेहरे को इस पद पर ला सकती है। वहीं अभी तक केजरीवाल ने अपने इस्तीफे की वजह स्पष्ट नहीं की है। हालांकि, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि केजरीवाल ने यह फैसला पार्टी को मजबूत बनाने और नए सिरे से काम करने के लिए लिया है। केजरीवाल के इस्तीफे ने दिल्ली की राजनीति में एक नया मोड़ ला दिया है। ऐसे में अब देखना होगा कि आम आदमी पार्टी किसको दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाती है।

आपको बता दें कि आज दिल्ली के भविष्य को लेकर सबसे अहम चर्चा होने जा रहा है। आज दिल्ली का नया सीएम चुना जाएगा। केजरीवाल के इस्तीफे की घोषणा के बाद उनकी पत्नी सुनीता, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और गोपाल राय के नामों पर चर्चा तेज हो गई है।

जानिए कौन होगा दिल्ली का CM?

  • आपको बता दें कि केजरीवाल ने कहा कि जनता को तय करना है कि केजरीवाल ईमानदार है या बेईमान।
  • चुनाव के बाद जनता ने चुना तो पद पर बैठूंगा। चुनाव होने तक पार्टी दो-तीन दिन में नया मुख्यमंत्री चुनेगी।
  • सूत्रों के मुताबिक, आतिशी, कैलाश गहलोत, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज और सुनीता केजरीवाल में से कोई एक मुख्यमंत्री बन सकता है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • 5 अक्टूबर को हरियाणा में वोटिंग है, राज्य में कांग्रेस से AAP का गठबंधन नहीं हुआ है।
  • इसके बाद यहां सभी 90 सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशी उतारे हैं।
  • केजरीवाल का पूरा फोकस अब हरियाणा में चुनाव प्रचार पर होगा।
  • जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भी केजरीवाल प्रचार कर सकते हैं।

 

Related Articles

Back to top button