भारत ने पहले टी20 में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया

- जेमिमा ने जड़ा पचासा, सीरीज में 1-0 से आगे
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
विशाखापत्तनम। जेमिमा रोड्रिग्स के नाबाद अर्धशतक की मदद से भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को पहले टी20 मैच में आठ विकेट से हराया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिससे श्रीलंका की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 121 रन ही बना सकी। जवाब में भारत ने जेमिमा के दमदार प्रदर्शन से 14.4 ओवर में दो विकेट पर 122 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत ने इस तरह पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शेफाली वर्मा का विकेट जल्द गंवा दिया था, लेकिन जेमिमा ने पहले मंधाना के साथ 50+ रनों की साझेदारी की और फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की अविजित साझेदारी की। यह पहली बार है जब भारत ने टी20 में दूसरे और तीसरे विकेट के लिए 50+ रनों की साझेदारी की है। जेमिमा 44 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से नाबाद 69 और हरमनप्रीत 16 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद रहीं। श्रीलंका की ओर से काव्या काविंदी और इनोका रानावीरा को एक-एक विकेट मिला। भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत के लिए वैष्णवी शर्मा ने टी20 में डेब्यू किया। कप्तान हरमनप्रीत ने वैष्णवी को कैप पहनाई। वैष्णवी को भले ही पहले मैच में सफलता नहीं मिली, लेकिन उन्होंने चार ओवर में 16 रन दिए और उनकी इकॉनोमी चार की रही। भारतीय महिला टीम वनडे विश्व कप में मिली खिताबी जीत के बाद पहली बार मैदान पर उतरी।
मंधाना महिला टी20 में 4000 रन पूरे करने वाली पहली भारतीय
भारतीय महिला टीम के स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। मंधाना महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में 4000 रन पूरे करने वाली भारत की पहली और सूजी बेट्स के बाद दुनिया की दूसरी बल्लेबाज बन गई हैं। महिला विश्वकप में खिताबी जीत के बाद मंधाना पहली बार मैदान पर उतरी थीं और उन्होंने यह खास उपलब्धि दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज सूजी बेट्स ने टी20 में 4716 रन बनाए हैं, जबकि अब मंधाना भी 4000+ रन बना चुकी हैं। मंधाना और बेट्स ही महिला क्रिकेट में अब तक टी20 में 4000 रन बना सकी हैं। महिला टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने 3600 से अधिक रन बनाए हैं।



