नये साल पर इन जगहों पर जाएं घूमने

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नया साल अपने साथ नई उम्मीदें लेकर आता है। इन उम्मीदों के पूरे होने की उत्सुकता हमारा उत्साहवर्धन करती है। 2026 शुरू होते ही हर कोई चाहता है कि पहला कदम सकारात्मकता, सौभाग्य और नई ऊर्जा से भरा हो। भारतीय संस्कृति हमेशा से मानती आई है कि यात्रा केवल घूमना नहीं, बल्कि सीखना और एक नई व शुभ शुरूआत है। ऐसे में नए साल की शुरुआत ऐसी जगहों से करें, जो आपके जीवन में नई शुरुआत, एक नई ऊर्जा और भाग्योदय की तरह हो। भारत में कई ऐसे स्थल हैं जो पवित्र, आत्मा को उत्साहित करने वाले माने जाते हैं। तो परंपरा, प्रकृति और आधुनिकता से मिक्स कुछ ऐसी जगहें है, जहां आप पहुंचकर एक सकारात्मक नए साल की शुरुआत कर सकते हैं।
अजमेर, पुष्कर
राजस्थान के इन शहरों में नए साल की शुरुआत उत्साहवर्धक होने के साथ ही आत्मसंतुष्टि भी देगी। यहां दुआ और शक्ति एक ही सफर में मिल जाती है। कहते हैं, नई शुरुआत में इच्छा और इबादत का संग जरूरी है। अजमेर में दरगाह पहुंचर अपनी ख्वाहिशे जाहिर करें और पुष्कर में उम्मीदों को पूरा होते महसूस कर सकते हैं। यहां आकर आपको महसूस होगा कि आने वाला साल आपके लिए शुभ होगा।
वाराणसी
इसे आध्यात्मिक ऊर्जा का सबसे शक्तिशाली स्थल माना जा सकता है। यहां भगवान शिव विराजते हैं, जिनके दर्शन के साथ नए साल की शुरुआत करना वरदान बन सकता है। वहीं गंगा घाट पर भोर या संध्या के समय बैठना मन व मस्तिष्क को सुकून देता है। वहीं गंगा आरती के समय जलते दीपक मन के अंधकार को बुझा देते हैं। मान्यता है कि यहां साल की शुरुआत करने से जीवन में शांति और सफलता के द्वार खुलते हैं। साल की शुरुआत यहां से करना, न तो बजट बिगडऩे और ना ही लंबी छुट्टियां न मिल पाने की चिंता में बीतेगा। बल्कि नया साल सुकून, आध्यात्मिक और पावन तरीके से होगा।
मेघालय
मेघालय के नजारे इतने सुंदर हैं कि ऐसा लगेगा कि आप जन्नत की सैर पर आ गए हैं। यह स्थान अपने अनूठे परिदृश्यों और साहसिक ट्रैक के लिए लोकप्रिय है। यहां की सैर बादलों में रहने जैसा महसूस कराता है।
ऋ षिकेश
उत्तराखंड के ऋ षिकेश में योग, प्रकृति और नव-जीवन का संगम देखने को मिलता है। शरीर और मन को रीसेट करने के लिए जनवरी की क्लीन स्लेट पर हरियाली से बेहतर क्या होगा। यह स्थान नया साल, नई सांस और स्वास्थ्य की ओर एक कदम करीब लाता है।



