दूसरे टी20 से पहले भारत को लगा बड़ा झटका

  • आज विजयी अभियान जारी रखने उतरेगी भारतीय टीम
  • अभिषेक शर्मा अभ्यास के दौरान हुए चोटिल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चेन्नई। आज भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जाना है। दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ेंगी। सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम विजयी अभियान जारी रखने उतरेगी। वहीं इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारत के विस्फोटक युवा ओपनर अभिषेक शर्मा चोटिल हो गए हैं। अभिषेक का दूसरा टी20 खेलना मुश्किल है। बता दें कि अभिषेक शर्मा अभ्यास के दौरान चोटिल हुए हैं। उनका एंकल ट्विस्ट हो गया है।
वह काफी दर्द में दिखे। चोट लगने से वह चल भी नहीं पा रहे थे। अभिषेक पहले टी20 में भारत की जीत के हीरो रहे थे। बता दें सेलेक्टर्स ने इस सीरीज में सिर्फ दो ओपनर को ही चुना है। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के अलावा 15 सदस्यीय टीम में कोई ओपनर नहीं है। ऐसे में तिलक वर्मा को पारी की शुरुआत करना पड़ सकता है। तिलक तीन नंबर पर खेलते हैं। इसके अलावा ध्रूव जुरेल भी एक ऑप्शन हैं। हालांकि, जुरेल ने सिर्फ घरेलू क्रिकेट में पारी की शुरुआत की है। उन्हें आईपीएल में ओपनिंग करते नहीं देखा गया है। वहीं कोलकाता के ईडेन गार्डेंस पर स्पिन और तेज गेंदबाज दोनों को मदद मिली, लेकिन चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर स्पिनरों का दबदबा रहता है। ऐसे में अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती जैसे तीन स्पिनर के साथ उतर सकती है। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पिछले मैच में प्रभावित किया था और वह इस प्रारूप में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बने थे। उनका भी प्लेइंग-11 में रहना तय है। हालांकि, नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक को ही टीम में जगह दी जा सकती है।

शमी को मिल सकती है एकादश में जगह

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत कोलकाता में जीत के साथ की थी। माना जा रहा था कि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आखिरकार 14 महीने बाद भारतीय जर्सी में लौटने में सफल होंगे, लेकिन उन्हें कोलकाता में प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया। शमी के नहीं खेलने से एक बार फिर उनके फिटनेस को लेकर अटकलें लगना शुरू हो गई थी। भारतीय टीम निश्चित तौर पर शमी को मैदान पर उतारना चाहेगी, लेकिन यह सब कुछ उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। भारत को हालांकि पहले मैच में इस 34 वर्षीय तेज गेंदबाज की कमी नहीं खली थी। अगर शमी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए फिट हो जाते हैं तो उन्हें नीतीश कुमार रेड्डी की जगह टीम में लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button