भारत को खत्म कर दिया गया संसद में हंस रहे पीएम: राहुल

बोले-प्रधानमंत्री अगर मणिपुर जा नहीं सकते तो उस पर बोलें तो

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लेकर उन पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि वो अपने भाषण के दौरान लगातार हंस रहे थे। मणिपुर में महीनों से आग लगी है। जो मैंने मणिपुर में सुना और देखा वो पहले नहीं देखा। राहुल गांधी ने अपने कहा कि मैंने संसद में बोला कि प्रधानमंत्री ने भारत माता की हत्या की है। मणिपुर में भारत को खत्म कर दिया है। मैंने ऐसे ही नहीं बोला था।
ये खोखले शब्द नहीं हैं, मैं आपको समझाता हूं कि ये क्यों बात है। ये राहुल और कांग्रेस की बात नहीं है बल्कि देश की बात है। राहुल ने कहा कि जब मैंने प्रधानमंत्री को हंसते हुए और मजाक उड़ाते हुए देखा मैं समझ नहीं पा रहा था कि हिन्दुस्तान का प्रधानमंत्री इस प्रकार से कैसे बोल सकता है। पता नहीं लग रहा है कि हमारे देश में क्या हो रहा है। वो नहीं जा सकते हैं वहां उसके भी कारण हैं। छोडि़ए मैं बता नहीं सकता। लेकिन अगर जा नहीं सकते हैं तो मणिपुर के बारे में बोलें तो।

संसद में चुटकुले सुना रहे थे मोदी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कल पीएम मोदी ने संसद में करीब 2 घंटे 13 मिनट तक बोला। अंत में उन्होंने मणिपुर पर 2 मिनट तक बात की। मणिपुर महीनों से जल रहा है, लोग मारे जा रहे हैं, बलात्कार हो रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री हँस रहे थे, चुटकुले सुना रहे थे। यह उन्हें शोभा नहीं देता। प्रधानमंत्री कम से कम मणिपुर जा सकते थे, समुदायों से बात कर सकते थे और कह सकते थे कि मैं आपका पीएम हूं, आइए बात शुरू करें लेकिन मुझे कोई इरादा नहीं दिखता… सवाल यह नहीं है कि क्या पीएम मोदी 2024 में पीएम बनेंगे, सवाल मणिपुर का है जहां बच्चे, लोग मारे जा रहे हैं।

वायनाड के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी

तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा की सदस्यता बहाल होने के बाद आज पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड (केरल) के दौरे पर रहेंगे। वह शुक्रवार देर रात दिल्ली स्थित अपने आवास से वायनाड के लिए रवाना हुए और। इससे पहले, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जानकारी दी था कि राहुल गांधी 12-13 अगस्त को वायनाड के दौरे पर रहेंगे। केरल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष वीटी सिद्दीकी ने बताया कि वायनाड पहुंचने पर राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत करने की तैयारी की गई है। इसी हफ्ते की शुरुआत में लोकसभा सचिवालय से अधिसूचना जारी होने के बाद राहुल गांधी की संसदी बहाल हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद राहुल गांधी की सांसदी बहाल होने का रास्ता साफ हो गया था। केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, राहुल गांधी 12-13 अगस्त को अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे। वायनाड के लोग इस बात से खुश हैं कि लोकतंत्र की जीत हुई और संसद में उनकी आवाज वापस लौट आई है। राहुल गांधी सिर्फ उनके सांसद नहीं हैं बल्कि परिवार के सदस्य जैसे हैं।

Related Articles

Back to top button