भारत को नहीं भा रहा कोच गंभीर का अंदाज

  • उनके कार्यकाल में 11 टेस्ट में से सिर्फ 3 मैच जीत पाई टीम इंडिया

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारतीय टीम के टेस्ट में हार का सिलसिला जारी है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर पहले मुकाबले में भी शिकस्त मिली। हालांकि, अभी सीरीज की शुरुआत ही है और भारतीय टीम में वापसी का दमखम है, लेकिन लाल गेंद के प्रारूप में लगातार मिल रही हार से फैंस निराश हैं। गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद भारतीय टीम टेस्ट में सिर्फ बांग्लादेश से अपने घर में 2-0 से सीरीज जीत पाई है।
वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को घरेलू मैदान पर 3-0 क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम 3-1 से सीरीज हार गई थी। अब इंग्लैंड में भी पांच मैचों की सीरीज में मेहमान टीम 1-0 से पीछे है। भारतीय टीम ने भले ही चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की हो, लेकिन लाल गेंद को क्रिकेट का असली प्रारूप माना जाता है और खुद गंभीर भी टेस्ट के महत्व के बारे में कई बार बात कर चुके हैं। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है। फैंस का तो यहां तक कहना है कि सबसे लंबे प्रारूप में गंभीर की कोचिंग टीम इंडिया को नहीं जंच रही है। पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारत ने नौ टेस्ट खेले और इसमें सिर्फ एक मैच जीत पाई है।

दिनुषा को कुसल मेंडिस से मिली टेस्ट कैप

कोलंबो। ऑलराउंडर सोनल दिनुषा को कुसल मेंडिस से टेस्ट कैप मिली है, जो वह नंबर 6 पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। सोनल का यह पहला इंटरनेशनल मैच है। वहीं श्रीलंका ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों को शामिल किया है । कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने पुष्टि की है कि वह खुद नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। वहीं बांग्लादेश ने जकर अली की जगह मेहदी हसन को मौका दिया है। हसन महमूद चोटिल होने के चलते प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गॉले में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। ऐसे में दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का यह मैच निर्णायक होगा। दोनों देशों के बीच टेस्ट रिकॉर्ड को देखें, तो अब तक कुल 27 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें श्रीलंका का पलड़ा हावी रहा है। श्रीलंका ने अब तक 20 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि बांग्लादेश सिर्फ एक ही टेस्ट जीत सका है। इनके अलावा छह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।

Related Articles

Back to top button