भारत ने टी20 सीरीज में 2-0 की बनाई बढ़त

- दूसरे मैच में इंग्लैंड की महिला टीम को 24 रन से हराया, जेमिमा-अमनजोत चमकीं
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
ब्रिस्टल। भारतीय महिला टीम ने ब्रिस्टल में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 24 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। पहला मुकाबला भारत ने 97 रन से अपने नाम किया था। अब अगला मुकाबला चार जुलाई को लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 181 रन बनाए। जेमिमा रॉड्रिग्स और अमनजोत कौर ने अर्धशतक जमाया।
वहीं, ऋ चा घोष ने आखिर में तूफानी पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 157 रन ही बना सकी। भारतीय टीम इस मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में उतरी थी। पिछले मैच में वह नहीं खेली थीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी। शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर कुछ खास नहीं कर सकीं। इसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्स और अमनजोत कौर ने चौथे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी निभाई। जेमिमा 41 गेंद में 63 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, अमनजोत ने पांचवें विकेट के लिए ऋ चा के साथ 57 रन की नाबाद साझेदारी की। अमनजोत 40 गेंद में नाबाद 63 रन बनाए, जबकि ऋ चा 20 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहीं। जवाब में इंग्लिश टीम ने 17 रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद टैमी ब्यूमोंट और एमी जोंस ने पारी संभालने की कोशिश की। लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लिश टीम ने घुटने टेक दिये।
दूसरे टेस्ट में नीतीश- कुलदीप को मिल सकता है मौका
एजबेस्टन। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। लीड्स में हार के बाद भारतीय टीम में बदलाव को लेकर काफी बातें हो रही हैं। खुद सहायक कोच रेयान टेन डेशकाटे भी इस बारे में बात कर चुके हैं। ऐसे में एजबेस्टन में भारतीय प्लेइंग-11 में दो बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है, जबकि शार्दुल ठाकुर को भी बाहर किया जा सकता है। इनकी जगह नीतीश रेड्डी, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह में से किसी दो की एंट्री हो सकती है। डेशकाटे ने दो स्पिनरों के साथ जाने की रणनीति को सही बताया था।



