भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर

  • ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा खिताबी मुकाबला

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट गंवाने के साथ ही भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से हाथ धोना पड़ा। टीम इंडिया ने 10 साल बाद यह सीरीज गंवाई। ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से यह सीरीज अपने नाम की। सिर्फ यह सीरीज नहीं टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी हाथ धोना पड़ा है। भारत अब डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है।
उसके लिए सिडनी टेस्ट जीतना जरूरी था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। उसके और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस साल 11 जून से लॉर्ड्स में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। ऑस्ट्रेलिया को अभी श्रीलंका के खिलाफ उनके घर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, लेकिन इससे अब भारत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम इसे अभ्यास के तौर पर देखेगी। ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में डिफेंडिंग चैंपियन भी है। उसने 2023 में भारत को हराकर ही टेस्ट चैंपियनशिप जीती थी। भारत पिछले दो डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचा था। 2021 में उसे न्यूजीलैंड ने और फिर 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था।

अंक तालिका में इंडिया तीसरे स्थान पर

ऑस्ट्रेलिया ने 63.73 अंक प्रतिशत के साथ फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। वहीं, दक्षिण अफ्रीका का अंक प्रतिशत 66.67 रहा। टीम इंडिया तालिका में तीसरे स्थान पर रही। भारत अगर सिडनी टेस्ट जीत जाता और फिर श्रीलंका अगर ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में 2-0 से हराने में कामयाब होता तो भारतीय टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकती थी। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका। भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र में 19 टेस्ट खेले और सिर्फ नो मुकाबले जीते। आठ में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। दो टेस्ट ड्रॉ रहे। भारत का कुल अंक 114 रहा और टीम 50.00 अंक प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही। अंक तालिका में चौथे स्थान पर 48.21 के अंक प्रतिशत के साथ न्यूजीलैंड रहा। वहीं, श्रीलंका 45.45 के अंक प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर है। इंग्लैंड (43.18 अंक प्रतिशत) छठे, बांग्लादेश (31.25) सातवें, पाकिस्तान (30.30) आठवें और वेस्टइंडीज (24.24) नौवें स्थान पर रहते हुए पहले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका था।

Related Articles

Back to top button