ऑस्ट्रेलिया पीएम एकादश पर भारी पड़ा भारत
- प्रधानमंत्री एकादश को छह विकेट से हराया
- हर्षित, शुभमन गिल यशस्वी और नीतीश रेड्डी चमके
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कैनबेरा। एडिलेड टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच खेला। पहले दिन का खेल बारिश से धुलने के कारण यह मुकाबला दूसरे दिन 46-46 ओवर कराने का फैसला किया गया। मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। प्रधानमंत्री एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.2 ओवर में 240 रन बनाए।
जवाब में भारत ने 43वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 241 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया। अभ्यास मैच में भारत के लिए हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए छह ओवर में 44 रन देकर चार विकेट झटके, जबकि आकाश दीप को दो विकेट मिले। वहीं शुभमन गिल ने 62 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे लेकिन वह नाबाद रहे। इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने 59 गेंदों में 45 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान नौ चौके जड़े। हालांकि, वह अपना अर्धशतक नहीं पूरा कर सके। इसके अलावा केएल राहुल ने 27, रोहित शर्मा ने तीन, नीतीश कुमार रेड्डी ने 42, रवींद्र जडेजा ने 27, सरफराज खान ने एक रन बनाए। वहीं, वाशिंगटन सुंदर 42 और देवदत्त पडिक्कल चार रन बनाकर नाबाद रहे। इस मुकाबले में प्रधानमंत्री एकादश के लिए सलामी बल्लेबाज सैंम कोंसटास ने शानदार बल्लेबाजी की और 97 गेंदों पर 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 107 रन बनाए।
कोंसटास के अलावा हानो जैकब्स ने 60 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 61 रन की पारी खेली, वहीं जैक क्लेटॉन ने 40 रन बनाए जिससे टीम भारत के सामने लडऩे लायक स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
जय शाह ने संभाला आईसीसी अध्यक्ष का पदभार
नई दिल्ली। बीसीसीआई को पांच वर्षों तक सचिव के तौर पर सेवाएं देने वाले जय शाह अब आईसीसी के अध्यक्ष के तौर पर क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए काम करेंगे। रविवार को उन्होंने आईसीसी अध्यक्ष का पदभार संभाला। सबसे पहले शाह ने आईसीसी अध्यक्ष चुने जाने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा- आज आईसीसी अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका शुरू करने पर मुझे बहुत गर्व है। क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो दुनिया भर में लाखों लोगों को जोड़ता है, और यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी और अवसर का क्षण है। इसके अलावा उन्होंने सभी बोर्ड के सदस्यों का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा- मैं सभी सदस्य बोर्डों को उनके भरोसे और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। हम सब मिलकर क्रिकेट को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे, अगली पीढ़ी को प्रेरित करेंगे और हमारे महान खेल क्रिकेट के माध्यम से समुदायों को एकजुट करेंगे।