भारत ने टी-20 सीरीज में बनाई अजेय बढ़त
- कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर डेब्यू करने वाले 7वें खिलाड़ी बने हर्षित राणा
- मैच में इंग्लैंड को 15 रनों से धोया, दुबे बने मैन ऑफ द मैच
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पुणे। भारत ने इंग्लैंड को चौथे टी-20 में 15 रन से हराकर सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली। इस तरह टीम इंडिया ने 2019 से चला आ रहा विजयी अभियान जारी रखा। यह टीम इंडिया की घर में लगातार 17वीं सीरीज जीत है। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 181 रन बनाए।
जवाब में इंग्लिश टीम 19.4 ओवर में 166 रन पर सिमट गई। चौथा मुकाबला टीम इंडिया ने 15 रनों से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर डेब्यू किया। इस तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले वह दुनिया के सातवें खिलाड़ी बन गए जबकि टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने वाले पहले गेंदबाज बने। वह कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर डेब्यू करने वाले पहले भारतीय भी बन गए। इस मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 12 के स्कोर पर टीम ने तीन विकेट खो दिए थे। साकिब महमूद ने संजू सैमसन (1), तिलक वर्मा (0) और सूर्यकुमार यादव (0) को पवेलियन भेजा। इसके बाद मोर्चा रिंकू सिंह और अभिषेक शर्मा ने संभाला। इसके बाद मैन ऑफ द मैच रहे शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने भारत का लक्ष्य 160 रनों के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी हुई। दोनों इस मैच में 53-53 रनों की शानदार पारियां खेलीं।
सचिन तेंदुलकर को मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
मुंबई। भारत के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर को सीके नायडू ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। बीसीसीआई उन्हें अपने वार्षिक समारोह में सचिन को सम्मानित करेगा। अपने शानदार करियर के दौरान सचिन ने 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 48.52 की औसत से 34,357 रन बनाए। सचिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह शतकों का शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। टेस्ट क्रिकेट के अलावा सचिन ने वनडे में 44.83 के औसत, 49 शतक और 96 अर्धशतक के साथ 18,426 रन और टेस्ट में 53.78 के औसत, 51 शतक और 68 अर्धशतक के साथ 15,921 रन बनाए। उन्होंने अपने शानदार करियर में केवल एक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला है।