सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगा भारत

  • अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे मैच कल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रायपुर। मेजबान टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन अंतरारष्ट्रीय वनडे मैचों की सीरीज जारी है। पहले वनडे मुकाबले में दोनों टीमों ने खूब रनों की बारिश की और अंत में मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम ने मैच जीत लिया। अब भारतीय टीम के पास सीरीज में 1-0 की बढ़त है और अगले मुकाबले में टीम इंडिया मैच के साथ-साथ सीरीज पर भी कब्जा करने के इरादे से उतरेगी।
रांची में पहला वनडे जीतकर बढ़त बनाने वाली भारतीय टीम सोमवार शाम रायपुर पहुंच चुकी है। आज दोनों टीमें नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में अभ्यास करेंगी। दक्षिण अफ्रीका दोपहर डेढ़ बजे और भारतीय टीम शाम साढ़े पांच बजे अभ्यास करेंगी। बीसीसीआई की क्यूरेटर टीम ने स्टेडियम पर काम संभाल लिया है। उनके अनुसार रायपुर की आउटफील्ड रांची की तुलना में कहीं तेज है नियमित फर्टिलाइजर, पानी और खुली धूप ने इसे बेहतरीन बना दिया है। पिच फिलहाल बल्लेबाजों की मदद करने वाली मानी जा रही है। हालांकि, रात के समय ओस एक बड़ी चुनौती बन सकती है। दूसरी पारी में गेंदबाजों का कंट्रोल कमज़ोर पडऩे की आशंका है। इसी वजह से लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है। स्थानीय और बीसीसीआई क्यूरेटर लगातार रोलिंग कर रहे हैं और रात में पिच को ओस से बचाने के लिए कवर किया जा रहा है। दर्शकों के लिए भी इस मैच में एक नया अनुभव जुडऩे जा रहा है। बीसीसीआई की ब्रॉडकास्टिंग टीम ने स्टेडियम के ऊपर स्पाइडर कैम लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह रायपुर में पहली बार होगा। इसके साथ लगभग 40 अतिरिक्त कैमरे भी लगाए जा रहे हैं, ताकि प्रसारण की गुणवत्ता और बेहतर हो सके।

आईपीएल 2026 की नीलामी के लिए 1355 खिलाड़ियों ने किया रजिस्ट्रेशन

मुंबई। आईपीएल 2026 के मिनी-ऑक्शन के लिए कुल 1,355 खिलाडिय़ों ने लंबी सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। ये सूची आईपीएल ने फ्रेंचाइजियों के साथ साझा की गई है और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 30 नवंबर बताई गई। अब फ्रेंचाइजी इनमें से प्रमुख नामों पर अपनी सहमति जताएंगी और उसके बाद नीलामी के लिए खिलाडिय़ों की फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, इन 1355 रजिस्टर्ड खिलाडिय़ों में से 45 खिलाडिय़ों ने सबसे ऊंची श्रेणी यानी दो करोड़ रुपये वाले वर्ग में रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, मैक्सवेल का नाम इन 1355 खिलाडिय़ों की सूची में नहीं है। यानी वह बोली में शामिल नहीं होंगे। यह फैसला चौंकाने वाला है। इनमें प्रमुख नामों में कैमरन ग्रीन, लियाम लिविंगस्टोन, रवि बिश्नोई, वेंकटेश अय्यर, मथीशा पथिराना और वानिंदु हसरंगा शामिल हैं। नीलामी एक दिन की होगी और 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button