कल सेमीफाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगा भारत
- अंडर-19 एशिया कप में यूएई को 10 विकेट से रौंदा, वैभव सूर्यवंशी ने बनाये 46 गेंद में 76 रन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
शारजाह। अंडर-19 एशिया कप में बुधवार को शारजाह में भारत का सामना यूएई से हुआ। इस मैच को टीम इंडिया ने 10 विकेट से अपने नाम किया। जीत के लिए मिले 138 रन के लक्ष्य को भारत ने 16.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 46 गेंद में 76 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके अलावा आयुष म्हात्रे ने 51 गेंद में 67 रन बनाए। इस जीत के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है। छह दिसंबर को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाने हैं।
यह मैच शुक्रवार को भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 10 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम गू्रप ए में फिलहाल शीर्ष स्थान पर है। उसके तीन मैचों में चार अंक हैं और उसका नेट रन रेट +2.558 है। वहीं, पाकिस्तान की टीम दो मैचों में दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। ग्रूप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम क्वालिफाई कर चुकी है। ग्रूप ए से क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम बांग्लादेश से दुबई में भिड़ेगी। फाइनल आठ दिसंबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम 44 ओवर में 137 रन पर सिमट गई थी। आर्यन सक्सेना नौ रन और अक्षत राय 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। भारत की ओर से युद्धाजीत गुहा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, चेतन शर्मा और हार्दिक राज को दो-दो विकेट मिले। केपी कार्तिकेय और आयुष म्हात्रे को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में भारत के लिए आयुष ने 51 गेद में चार चौके और चार छक्कों की मदद से 67 रन और वैभव सूर्यवंशी ने 46 गेंद में तीन चौके और छह छक्कों की मदद से 76 रन की नाबाद पारी खेली।
आईसीसी रैंकिंग में बुमराह की बादशाहत बरकरार
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी के बावजूद यशस्वी जायसवाल को ताजा टेस्ट रैंकिंग में नुकसान हुआ है। उनके अलावा विराट कोहली को भी झटका लगा है। अब वह एक स्थान के नुकसान के साथ 14वें पायदान पर पहंच गए हैं। टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बादशाहत बरकरार है। वह 883 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। उनके अलावा शीर्ष 10 में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा हैं। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं, किंग कोहली 689 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ 14वें नंबर पर पहुंच गए। वहीं ऋ षभ पंत 736 रेंटिंग प्वॉइंट्स के साथ छठे पायदान पर काबिज हैं।