टी20 सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा भारत

  • भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड से चौथा मैच आज

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मैनचेस्टर। भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच आज टी20 सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर में खेला जाना है। भारतीय टीम पांच मुकाबलों की इस सीरीज के शुरुआती दो मैच जीत चुकी है, जबकि इंग्लैंड ने तीसरे मुकाबले को अपने नाम किया था। ऐसे में अगर भारत इस मुकाबले को जीत लेता है तो सीरीज पर कब्जा जमा लेगा। भारत को स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिगेज और अमनजोत कौर से बल्लेबाजी में खासा उम्मीदें होंगी। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को भी यहां उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करना होगा। गेंदबाजी में श्री चरणी, दीप्ति शर्मा और अरुंधति रेड्डी भारत को सफलता दिलाने का दम रखती हैं। हालांकि, बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव और अमनजोत को भी इसमें सहयोग देना होगा।
वहीं इंग्लैंड की टीम को बल्लेबाजी में सोफिया डंकले और डेनिएल व्याट-हॉज से उम्मीदें होंगी। मेजबान टीम की ओर से गेंदबाजी में लॉरेन फाइलर और लॉरेन बेल इस सीरीज में पहले भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर चुकी हैं। इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट चोटिल होने के बाद सीरीज के शेष मुकाबलों से बाहर हैं। उनके स्थान पर टैमी ब्यूमोंट टीम की कमान संभालेंगी। भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच साल 2006 से अब तक कुल 33 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 23 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि भारत को 10 मैचों में जीत मिली।

लॉर्ड्स टेस्ट में वापसी के लिए तैयार बुमराह

लंदन। भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ 10 जुलाई से लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बुमराह कार्यभार प्रबंध के चलते बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेले थे, लेकिन मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने इस बात की पुष्टि कर दी थी कि वह तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में शामिल होंगे। बुमराह भी तीसरे टेस्ट मैच की तैयारियों में जुट गए हैं और उन्होंने नेट्स सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाया है। उन्होंने करीब 45 मिनट तक गेंदबाजी की और फिर लेफ्ट ऑर्म स्पिनर और थ्रोडाउन विशेषज्ञ के साथ बल्लेबाजी अभ्यास भी किया। बुमराह ने सीरीज शुरू होने से पहले बताया था कि वह इस दौरे पर सिर्फ तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे। बुमराह लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में खेले थे, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें आराम दिया गया था। भारत ने दूसरा टेस्ट मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारत ने पहले ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया। इस दौरान बुमराह काफी सकारात्मक दिखे और लगातार टीम के साथी खिलाडिय़ों के साथ चर्चा करते नजर आए। यह लगभग तय है कि प्रसिद्ध कृष्णा की जगह बुमराह को प्लेइंग-11 में शामिल किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button