IPS की बेटी एक्ट्रेस रान्या राव स्मगलिंग कांड में अरेस्ट

4PM न्यूज़ नेटवर्क: कन्नड एक्ट्रेस रान्या राव को लेकर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस दौरान रान्या राव को 14.2 किलो सोने की स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक दुबई से सोना लेकर आई रान्या राव को डीआरआई ने गिरफ्तार किया और फिर कोर्ट से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि DGP रैंक के आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की बेटी रान्या राव फिल्म इंडस्ट्री में इकलौती नहीं है, जिनके खिलाफ स्मगलिंग के मामले में कार्रवाई की गई हो।
वहीं दूसरी ओर, DGP रामचंद्र राव ने रान्या से अपने सारे संबंध तोड़ने की बात कही है। उन्होंने कहा कि ‘मेरे पुलिस करियर पर कोई धब्बा नहीं है। किसी भी दूसरे पिता की तरह मुझे भी मीडिया से ही इस बारे में खबर लगी। मैं इससे अधिक कुछ नहीं कहना चाहता। रान्या अब हमारे साथ नहीं रहती है। वो अपने पति के साथ अलग रह रही है।’
रिपोर्ट्स के अनुसार 3 मार्च को एक्ट्रेस को 14.2 किलो सोने के साथ बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। उन पर गोल्ड स्मगलिंग का केस दर्ज है। कोर्ट ने जहां रान्या को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, वहीं पुलिस ने बुधवार को एक्ट्रेस के लावेल रोड स्थित आलीशान अपार्टमेंट से 2.1 करोड़ रुपये की ज्वेलरी और 2.7 करोड़ रुपये कैश जब्त किए हैं।