इजरायली सेना ने गाजा पर किए ताबड़तोड़ हमले, 70 से ज्यादा लोगों की मौत 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: इजरायली सेना ने गाजा पर महाविनाशकारी हमला किया है। इस दौरान इजरायली सेना ने मध्य और दक्षिणी गाजा पट्टी में जमीनी अभियान फिर से शुरू कर दिया है। इस हमले में भारी संख्या में लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। सेना की इस कार्रवाई के बाद नेत्जारिम कारिडोर के केंद्र पर फिर से नियंत्रण बढ़ गया है। रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने चेतावनी दी कि अगर गाजा में बंधकों को रिहा नहीं किया गया, तो इजरायल इतनी तीव्रता से कार्रवाई करेगा जो आपने पहले कभी नहीं देखी होगी।

दक्षिणी गाजा पट्टी में जमीनी अभियान फिर से शुरू

वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू हमास को छोड़ने के मूड में नहीं हैं, बंधकों को छोड़ने को लेकर फिर से शुरू किए गए हमलों को बढ़ाने को लेकर पीएम ने आदेश दे दिया है। इजराइली सेना ने कहा कि उसके बलों ने मध्य और दक्षिणी गाजा पट्टी में जमीनी अभियान फिर से शुरू कर दिया है। इससे एक दिन पहले हवाई हमलों के कम से कम 48 फलस्तीनी मारे गए।

रिपोर्ट के अनुसार गाजा में इजरायल का यह हमला बुधवार की रात से और गुरूवार को भी जारी है। इन हमलों में बड़ी संख्या में फिलस्तीनी मारे गए हैं। गाजा में चिकित्सकों ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। चिकित्सकों ने बताया कि दक्षिणी गाजा के खान यूनिस और रफा शहरों तथा उत्तरी शहर बेत लाहिया में स्थित मकानों को निशाना बनाया गया। हालांकि उन्होंने अभी मौतों की कुल संख्या नहीं बताई है। अलजजीरा की एक रिपोर्ट के अनुसार सुबह-सुबह गाजा के उत्तर और दक्षिण में हुए इस हमले में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

दरअसल,  इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इजरायली बंधकों को रिहा नहीं किए जाने से हमास पर खफा हो गए हैं। लिहाजा उन्होंने अपनी सेना को फिर से हमास पर बड़े हमले करने का आदेश दे दिया है। इसके बाद इजरायली सेना ने उत्तरी और दक्षिणी गाजा में जमीनी अभियान भी शुरू कर दिया है।

आपको बता दें कि 15 महीने तक जारी रहे इस अभियान में गाजा में 48 हजार से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए। गत जनवरी में इजरायल और हमास के बीच 6 सप्ताह के लिए युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए समझौता हुआ था। हमास के कब्जे में अब भी 59 बंधक हैं।

 

https://www.youtube.com/watch?v=539_-qC3X2o

Related Articles

Back to top button