पाप की बाल्टी भरते देर नहीं लगती

  • बोलीं- नौकरी दीजिए, महंगाई हटाइये, वर्ना झोला उठाकर तैयार रहिए

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक संकट और तख्ता पलट के बीच छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है। प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने पद से इस्तीफा देकर देश छोडक़र जा चुकी हैं। इस मामले को लेकर अब लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने निशाना साधा है। गायिका ने बिना कोई नाम लिए कहा कि पाप की बाल्टी भरते देर नहीं लगती।
नेहा ने बांग्लादेश की सियासी हलचल को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए एक के बाद कई निशाने साधे। उन्होंने लिखा कि पाप की बाल्टी भरते देर नहीं लगती साहब। पड़ोसन की तो भर गई। आप अपनी देख लो। आप भी समय रहते चेत जाइए सर। उन्होंने आगे कहा कि जल्द से जल्द नौकरियां दीजिए। महंगाई घटाइये और भ्रष्टाचार खत्म कीजिए। वरना झोला उठाकर तैयार रहिए।। उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा कि आप डरिए मत सर। आपको कोई कुछ नहीं कहेगा। बस आप देशवासियों को मूर्ख समझना बंद कर दीजिए। लोग सब समझते हैं। वो जानते हैं कि आपको उनके जीने-मरने से फर्क नहीं पड़ता।

Related Articles

Back to top button