4पीएम सर्वे में साफ हुआ कैराना सीट सपा पिछली बार के मुक़ाबले पंद्रह से बीस परसेंट ज़्यादा वोटों से जीत रही है
It is clear in the 4PM survey that the SP is winning the election by fifteen to twenty percent more votes than the last time.
4पीएम न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। कैराना विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2017 में समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की थी। कैराना विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के शामली जिले में आती है। 2017 में कैराना में कुल 47.26 प्रतिशत वोट पड़े। 2017 में समाजवादी पार्टी से नाहिद हसन ने भारतीय जनता पार्टी के मृगांका सिंह को 21162 वोटों के मार्जिन से हराया था। कैराना विधानसभा सीट कैराना के अंतर्गत आती है।
इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं प्रदीप चौधरी, जो भारतीय जनता पार्टी से हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी के तबस्सुम बेगम को 92160 से हराया था। आपको बता दें 4पीएम सर्वे के साफ हुआ कैराना सीट सपा पिछली बार के मुक़ाबले पंद्रह से बीस परसेंट ज़्यादा वोटों से चुनाव जीत रही है।