तय है योगी सरकार की विदाई : राजभर

लखनऊ। चंदौली में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्टï्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से जनता परेशान हो चुकी है। 10 मार्च को सरकार की विदाई तय है। उसके बाद जनता गाना बजाएगी कि चल संन्यासी मंदिर में। चंदौली की एक जनसभा में ओमप्रकाश राजभर ने मंच से सरकार की नीतियों पर जमकर निशाना साधा। बोले, भाजपा सरकार में नौजवान, छात्र, व्यापारी सभी दुखी हैं। अपने दुख को दूर करने के लिए सभी इस बार समाजवादी पार्टी व गठबंधन को वोट देंगे। प्रदेश में कोई भी नियुक्ति भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। चाहे बीएड का मामला हो अथवा शिक्षक भर्ती का मामला हो, कोई भी पूरा नहीं हो सकी। इसलिए सभी लोग समाजवादी गठबंधन को वोट दे रहे हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो जातिगत जनगणना कराएगी। प्रधानमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि हम जातिगत जनगणना नहीं कराएंगे, लेकिन सपा की सरकार इसे कराएगी। दस तारीख को फैसला हो जाएगा, सरकार की विदाई हो जाएगी।

राजभर ने छुट्ïटा पशुओं को लेकर भाजपा पर हमला बोला। कहा कि ललका बैल नई बीमारी बनकर आई है। इससे प्रदेश के किसान पीड़ित हैं। लोग बिजली बिल से परेशान हैं। सपा सरकार आई तो सरकार बनने पर पांच साल तक 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। नई भर्तियां निकालने के साथ इस सरकार में हुई भर्तियों की जांच कराएंगे। राजभर ने कहा कि मऊ, बलिया, गाजीपुर आदि जिलों में इस बार भाजपा का खाता भी नहीं खुलेगा। उन्होंने समर्थकों से एक-एक वोट देकर भाजपा की गर्मी निकालने की बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले 300 पार नहीं 300 पर तेल बेचवाना चाहते हैं। दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने पर चालान नहीं कटेगा, इसकी व्यवस्था होगी। बोले, राम के नाम पर वोट मांगने वालों को भगवान कभी माफ नहीं करेंगे। चंदौली में पिछड़ों और दलितों के साथ अत्याचार हुआ। हर तरफ अहिंसा की जगह हिंसा की घटनाएं सामने आई। ऐसे में नोनिया और चौहान समाज के लोग मान सम्मान के साथ समझौता नहीं कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button