अल्लू अर्जुन के घर के बाहर JAC नेताओं ने की तोड़फोड़, हिरासत में लिए गए 8 लोग, बढ़ाई सुरक्षा
4PM न्यूज़ नेटवर्क: साउथ स्टार अल्लू अर्जुन अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा-2’ के रिलीज के बाद से ही सुर्खियां बटोर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ हैदरबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ को लेकर मामला थमनें का नहीं ले रहा है। अल्लू अर्जुन ने रविवार (22 दिसंबर) को एक पोस्ट शेयर कर फैन्स से खास अपील की है। जिसमें उन्होंने सलाह दी कोई भी गाली-गलौच का इस्तेमाल न करे।
इस बीच खबर सामने आ रही है कि ओस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी (JAC) के सदस्यों ने रविवार की शाम फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर पर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही जेएसी नेताओं की मांग है कि अल्लू अर्जुन महिला के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दें और परिवार को हर संभव मदद प्रदान करें। सूत्रों के मुताबिक इस घटना के दौरान अल्लू अर्जुन अपने घर पर मौजूद नहीं थे। ऐसे में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है और प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जेएसी के नेताओं को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने जेएसी के नेताओं को हिरासत में लिया
दरअसल, संध्या थिएटर में जुड़े विवाद को लेकर अल्लू अर्जुन ने बताया कि उनकी कोई गलती नहीं की और इसके बावजूद उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। अल्लू अर्जुन ने यहां तक कह दिया कि उनके चरित्र का हनन किया जा रहा है। अब ‘पुष्पा 2’ स्टार का एक सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में बना हुआ है, जिसमें उन्होंने अपने फैंस से खास अपील की है। अल्लू अर्जुन ने कुछ ही देर पहले सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि “मैं अपने सभी प्रशंसकों से अपील करता हूं कि हमेशा की तरह वो ज़िम्मेदारी के साथ अपनी भावनाओं को व्यक्त करें, ऑनलाइन ऑफ़लाइन कहीं भी अपनी भावनाओं को व्यक्त करते समय आपत्तिजनक भाषा या व्यवहार का इस्तेमाल न करें।