भारतीय रेलवे में निकली इन पदों पर भर्तियां, जानिए आवेदन प्रक्रिया 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है। रेलवे में मिनिस्ट्रियल और आईसोलेटेड कैटेगरी के अंतर्गत कई पदों पर भर्ती के लिए आप आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार इन पदों में पीजीटी, टीजीटी, चीफ लॉ ऑफिसर, पब्लिक प्रोसिक्यूटर, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, लाइब्रेरियन, और प्राइमरी रेलवे टीचर शामिल हैं। भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से शुरू होगी और आप 6 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। रेलवे ने कुल 1036 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 12वीं क्लास पास होनी चाहिए। इसके अलावा संबंधित सब्जेक्ट में बैचलर, मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। टीचिंग पदों के लिए बीएड, डीएलएड या टीईटी एग्जाम पास होना जरूरी है। वहीं इसके अलावा योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक भर्ती नोटिफिकेशन देख लेना चाहिए।

आवेदन शुल्क

  • सभी वर्गों के लिए आवेदन फीस अलग अलग रखी गई है, जनरल, OBC और EWS के लिए 500 रुपये फीस रखी गई है।
  • वहीं, SC और ST के लिए 250 रुपये फीस रखी गई है। सामान्य, OBC को रिफंड 400 और एससी, एसटी को 250 रुपये स्टेज I
  • परीक्षा फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग मोड से किया जा सकता है।

  ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार रजिस्टर करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को फिल करें।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  • उम्मीदवार अपने पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट अपने पास रख लें।

 

Related Articles

Back to top button