आज होगा जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जम्मू-कश्मीर में आज शुक्रवार (16 अगस्त) को चुनावी तारीखों का ऐलान होने जा रहा है...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जम्मू-कश्मीर में आज शुक्रवार (16 अगस्त) को चुनावी तारीखों का ऐलान होने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का ऐलान करेगा। लंबे इंतजार के बाद जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने जा रहे हैं, इलेक्शन कमीशन ने इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली है। आपको बता दें कि वैसे 370 हटने के बाद से ही मांग की जा रही थी कि जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र को बहाल किया जाए, जनता को फिर वोटिंग का अधिकार मिले। अब इसी क्रम में तारीखों का ऐलान होने जा रहा है।

370 हटने के 5 साल बाद जम्मू कश्मीर में चुनाव के आसार

हालांकि, इस दौरान सबसे ज्यादा निगाहें जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है, क्योंकि आर्टिकल 370 हटने के बाद यहां पर पहली बार वोटिंग करवाई जाएगी। केंद्रीय चुनाव आयोग ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। चुनाव आयोग की टीम ने केंद्रशासित प्रदेश का 8 से 10 अगस्त के बीच दौरा किया था, जिसके बाद वह हरियाणा गई थी। बताया जा रहा है कि टीम ने गृह सचिव अजय भल्ला के साथ मुलाकात की थी, जिसमें उनसे जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालातों का जायजा लिया गया था। चुनाव आयोग की तरफ से जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है, उसमें विधानसभाओं की बात की गई है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में तारीख का ऐलान हो जाएगा।

मैं खुद विधानसभा चुनाव लड़ूंगा- फारूक अब्दुल्ला

वहीं फारूक अब्दुल्ला ने एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में कहा कि मैं बहुत खुश हूं। आज जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान होना है। इसके लिए मैं चुनाव आयोग को मुबारकबाद देता हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं खुद चुनाव लड़ूंगा! इसके अलावा उन्होंने भरोसा जताया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हो रहे चुनाव

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में काफी समय से विधानसभा चुनाव कराने की मांग की जा रही है. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों भारत सरकार और चुनाव आयोग को 30 सितंबर तक राज्य में चुनाव कराने का आदेश दिया था। हाल ही में चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर का दौरा भी किया था। माना जा रहा है कि राज्य में 5-7 चरण में विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें

  1. चुनाव आयोग 16 अगस्त, दोपहर 3 बजे जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा
  2. सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर 30 सितंबर की डेडलाइन दी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button