जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन आएंगे नतीजे
जम्मू कश्मीर और हरियाणा में शुक्रवार (16 अगस्त) को चुनावों का ऐलान कर दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हरियाणा में...
4PM न्यूज़ नेटवर्क: जम्मू कश्मीर और हरियाणा में शुक्रवार (16 अगस्त) को चुनावों का ऐलान कर दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हरियाणा में एक चरण में मतदान होगा जो 1 अक्टूबर को होगा और जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में मतदान होगा जिसमें पहल चरण 18 सितंबर, दूसरा 25 सितंबर और तीसरा चरण 1 अक्टूबर को होगा। दोनों ही राज्यों के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे।
दरअसल, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का कहना है कि जम्मू कश्मीर के लोग तस्वीर बदलना चाहते हैं। जम्मू कश्मीर के लोगों ने हिंसा को नकारा है। उन्होंने कहा कि 20 अगस्त को मतदाता लिस्ट जारी होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए लोगों में ललक दिखी है।आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में तो हरियाणा में एक फेज में वोटिंग होगी। नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के बाद पहला विधानसभा चुनाव है। ऐसे में चुनाव आयोग ने खास तैयारी की है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हमारी टीम ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया है।
देर आए रुस्त आए : जम्मू कश्मीर में चुनाव के ऐलान पर उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, ”…’देर आए दुरुस्त आए’।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का शेड्यूल
- अधिसूचना-
- डेट ऑफ नॉमिनेशन-
- नाम वापसी का आखिरी दिन-
- इलेक्शन डेट- 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर
- रिजल्ट- 4 अक्टूबर
हरियाणा विधानसभा चुनाव का शेड्यूल
- अधिसूचना- 5 सितंबर
- डेट ऑफ नॉमिनेशन – 12 सितंबर तक
- नाम वापसी का आखिरी दिन- 16 सितंबर
- इलेक्शन डेट- 1 अक्टूबर
- रिजल्ट- 4 अक्टूबर