जवाहर सरकार ने राज्यसभा से भी दिया इस्तीफा

  • उपराष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा, टीएमसी को पहले ही कह चुके हैं अलविदा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद की गई हत्या के विरोध में टीएमसी सांसद जवाहर सरकार ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब राज्यसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा।
गौरतलब है कि सीएम ममता समेत पार्टी के दिग्गज नेताओं ने जवाहर को इस्तीफा नहीं देने के लिए मनाने की कोशिश की। सरकार के इस्तीफे को टीएमसी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
सरकार बोले- अब मैं बोलने और लिखने के लिए स्वतंत्र हूं
इस्तीफा सौंपने की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए जवाहर सरकार ने लिखा कि सर, मेरा समय समाप्त हो गया। आज संसद भवन में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति को सांसद के रूप में अपना इस्तीफा सौंप दिया। अब मैं बोलने और लिखने के लिए स्वतंत्र हूं। अब मैं तानाशाही, सांप्रदायिकता और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई को और मजबूत करूंगा। नौकरशाह से राजनीतिज्ञ बने सरकार की बतौर ईमानदार और बेबाक नेता के रूप में राज्य में काफी प्रतिष्ठा है। उन्होंने न सिर्फ प्रशिक्षु महिला चिकित्सक मामले में सीएम की भूमिका पर सवाल उठाए, बल्कि राज्य सरकार और पार्टी में बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर भी लगातार निशाना साधा है।

Related Articles

Back to top button